Virat Replacement: विराट के रिप्लेसमेंट की रेस में हैं पुजारा सहित ये तीन खिलाड़ी

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए उस वक्त बुरी खबर सामने आई जब विराट कोहली ने शुरुआती दो टेस्ट मैच से अपना नाम वापस ले लिया है। बीसीसीआई ने मीडिया से अनुरोध किया है कि इसके पीछे के कारण को लेकर अटकलें न लगाएं।

चेतेश्व पुजारा और विराट कोहली (साभार-ANI)

मुख्य बातें
  • पहले दो टेस्ट से बाहर हुए विराट कोहली
  • विराट को रिप्लेस कर सकते हैं ये तीन खिलाड़ी
  • 25 जनवरी से भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आगाज

25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। इससे ठीक पहले विराट कोहली ने टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा दी है। दरअसल उन्होंने बीसीसीआई से अनुरोध करते हुए शुरुआती दो टेस्ट मैच से अपना नाम वापस ले लिया है। इसके लिए किंग कोहली ने निजी कारणों का हवाला दिया है। इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले विराट जैसे खिलाड़ी का न खेलना किसी भी टीम के लिए बड़ा झटका है। ऐसे में सवाल उठता है कि टीम इंडिया में विराट कोहली का रिप्लेसमेंट कौन होगा?

रेस में हैं पुजारा सहित 3 खिलाड़ी

बीसीसीआई ने फिलहाल विराट कोहली के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इस रेस में 3 खिलाड़ी सबसे आगे चल रहे हैं। विराट को रिप्लेस करने की रेस में मध्यप्रदेश का युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार के अलावा मुंबई के सरफराज खान और सौराष्ट्र के अनुभवी चेतेश्वर पुजारा हैं।

End Of Feed