टेस्ट क्रिकेट में इस मुकाम पर पहुंचने वाले 13वें भारतीय बनेंगे चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar Pujara 100th test: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जैसे ही मैदान पर उतरेंगे उनका नाम भारतीय टेस्ट इतिहास के एक स्पेशल क्लब में दर्ज हो जाएगा।

चेतेश्वर पुजारा(साभार Cheteshwar Pujara)

नई दिल्ली: टीम इंडिया की नई दीवार के नाम से दुनियाभर में विख्यात चेतेश्वर पुजारा अपने क्रिकेट करियर के ऐसे मुकाम पर पहुंच गए हैं जहां तक बेहद कम खिलाड़ी पहुंच पाते हैं। 35 वर्षीय पुजारा नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए मैदान में उतरते ही भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें क्रिकेटर बन जाएंगे।

संबंधित खबरें

13 के फेर में फंसे चेतेश्वर पुजारापुजारा ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 13 साल पहले साल 2010 में बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ की थी और अब ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ घरेलू सरजमीं पर वो करियर का 100वां टेस्ट खेलने जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम पुजारा की फेवरेट टीम भी रही है। कंगारुओं के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पुजारा का बल्ला खूब चला है। चार साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके ही घर पर टीम इंडिया की पहले टेस्ट सीरीज जीत में पुजारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए थे।

संबंधित खबरें

बनेंगे भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 13वें प्लेयरपुजारा से पहले भारत के लिए 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि सचिन तेंदुलकर(200), राहुल द्रविड़(163), वीवीएस लक्ष्मण(134), अनिल कुंबले(132), कपिल देव(131), सुनील गावस्कर(125),सौरव गांगुली(113), दिलीप वेंसरकर(116), विराट कोहली(105*), ईशांत शर्मा(105), हरभजन सिंह(103), वीरेंद्र सहवाग(103) हासिल कर चुके हैं। पुजारा से पहले इस मुकाम पर पहुंचने वाले आखिरी भारतीय विराट कोहली थे। विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में अपना सौवां टेस्ट खेला था।

संबंधित खबरें
End Of Feed