Asian Games: अगरकर का कड़ा फैसला, 2007 विश्व कप की झलक टीम में आई नजर
Asian Games 2023, Team India Squad: चीन की मेजबानी में एशियन गेम्स का आगाज 23 सितंबर से होगा। यह टूर्नामेंट 8 अक्टूबर तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट को शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार की देर रात 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में सीनियर्स खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी गई है और युवाओं को मौका दिया गया है।
रुतुरात गायकवाड़, रिंकू सिंह, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल। (फोटो- Instagram)
1. रुतुरात गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ का आईपीएल में जमकर बल्ला चला था। आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन को लेकर उनको बड़ा इनाम दिया गया है। रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम इंडिया एशियन गेम्स में उतरेगी। रुतुरात ने आईपीएल 2023 में 16 मैचों में 590 रन के साथ सातवें नंबर पर रहे थे।
2. यशस्वी जायसवाल आईपीएल के 16वें सीजन के अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल को भी टीम में जगह मिली है। यशस्वी ने अपने डेब्यू मैच पर 171 रन की पारी खेली और आईपीएल 2023 में 16 मैचों में 625 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक जमाए थे।
3. राहुल त्रिपाठी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जिताऊ पारी खेलने वाले राहुल त्रिपाठी को भी टीम में जगह दी गई है। राहुल ने आईपीएल 2023 में 13 मैचों में कुल 273 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक फिफ्टी जगाई थी।
4. तिलक वर्मा
आईपीएल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस के लिए धमाकेदार पारी खेलने वाले तिलक वर्मा को भी बड़ा इनाम मिला है। उनको भी एशियन गेम्स के लिए घोषित हुई टीम इंडिया में शामिल किया गया है। वे आईपीएल 2023 में 11 मैचों में 343 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक जमाए थे।
5. रिंकू सिंह
गुजरात टाइटंस के खिलाफ बैक टू बैक पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह को भी टीम में आखिरकार जगह मिल गई। रिंकू ने आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 149.52 की स्ट्राइक रेट से कुल 474 रन बनाए थे। उनके बल्ले से कुल 4 अर्धशतक भी निकले थे। वे टॉप-10 स्कोरर की लिस्ट में शामिल थे।
6. जितेश शर्मा
आईपीएल के 16वें सीजन में पंजाब किंग्स कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन टीम के कुछ खिलाड़ियों ने सबको प्रभावित करने में सफल रहे थे। इसमें एक नाम है जितेश शर्मा। उन्होंने आईपीएल 2023 में 156.06 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए।
7. शिवम दुबे
चेन्नई को आईपीएल में पांचवां खिताब दिलाने में शिवम दुबे का बड़ा रोल है। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर आईपीएल में अपनी टीम को कई मैच जीत दिलाए थे। उन्होंने 158.33 की स्ट्राइक रेट से कुल 418 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले थे।
8. प्रभसिमरन सिंह
शिखर धवन की कप्तानी में प्रभसिमरन सिंह का बल्ला आईपीएल 2023 में जमकर चला था। प्रभसिमरन ने 14 मैचों में 150.42 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। उन्होंने कुल 358 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली थी।
9. वॉशिंगटन सुंदर
चोटिल होने के कारण वॉशिंगटल सुंदर आईपीएल 2023 का पूरा सीजन नहीं खेल पाए थे। हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण उनको बीच लीग से बाहर होना पड़ा था। वे सिर्फ 7 मैच खेल पाए थे। इस दौरान उन्होंने 8.26 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की थी और 3 विकेट लेने में सफल रहे थे।
11. शाहबाज अहमद
शाहबाज अहमद आईपीएल 2023 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उनको 10 मैचों में से सिर्फ 5 मैचों में गेंदबाजी करने का मौका मिला था। इस दौरान वे महंगे गेंदबाज साबित हुए थे। शाहबाज ने कुल 7 ओवर 95 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था।
12. रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई ने आईपीएल 2023 में बल्लेबाजों को अच्छा खास परेशान किया था। उनको कुल 15 मैचों में से 14 मुकाबलों में गेंदबाजी का मौका मिला था। इस दौरान उन्होंने कुल 16 विकेट चटकाए थे और अपनी टीम के टॉप विकेटटेकर रहे थे।
13. आवेश खान
इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाने वाले आवेश खान आईपीएल 2023 में अपना खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए थे। आईपीएल के 9 मैचों में उन्होंने सिर्फ 8 विकेट चटकाए थे और वे टॉप विकेटटेकर के 48वें नंबर पर हैं।
14. अर्शदीप सिंह
आईपीएल के 16वें सीजन में विकेट तोड़ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी एशियन गेम्स के लिए घोषित हुई भारतीय टीम में जगह दी गई है। अर्शदीप ने आईपीएल के 14 मैचों में कुल 17 विकेट चटकाए थे और 11वें नंबर पर रहे थे।
15 मुकेश कुमार
विंडीज दौरे पर गए मुकेश कुमार ने आईपीएल के 10 मैचों में कुल 7 विकेट चटकाए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में मुकेश को मौका नहीं मिल सका।
16 शिवम मावी
आईपीएल के 32 मैचों में 30 विकेट चटका चुके शिवम मावी को आईपीएील 2023 में खेलने का मौका नहीं मिला था। ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने शिवम को अपना हिस्सा बनाया था। ऑक्शन में शिवम को लेकर गुजरात के अलावा चेन्नई, कोलकाता और राजस्थान ने दिलचस्पी दिखाई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
LSG NEW CAPTAIN: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान चुने जाने के बाद पंत ने दी पहली प्रतिक्रिया
IND vs ENG Playing XI: अक्षर को नई जिम्मेदारी, शमी की वापसी, पहले टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
IND Vs ENG 1st T20 Match Venue, Live streaming Date: कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में होगा पहला टी20 मुकाबला, मैच टाईम, टीम स्क्वाड से जुड़ी सभी जानकरी यहाँ देखें
Kho-Kho World Cup 2025: पहले खो-खो विश्व कप में दोहरी हुई खुशी, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी बनी वर्ल्ड चैंपियन
IND vs ENG T20 Series: टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, शमी ने घुटने पर मोटी पट्टी बांधकर की गेंदबाजी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited