Asian Games: अगरकर का कड़ा फैसला, 2007 विश्व कप की झलक टीम में आई नजर

Asian Games 2023, Team India Squad: चीन की मेजबानी में एशियन गेम्स का आगाज 23 सितंबर से होगा। यह टूर्नामेंट 8 अक्टूबर तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट को शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार की देर रात 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में सीनियर्स खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी गई है और युवाओं को मौका दिया गया है।

रुतुरात गायकवाड़, रिंकू सिंह, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल। (फोटो- Instagram)

Asian Games 2023, Team India Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस साल सितंबर में होने वाले एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। बीसीसीआई के नए चीफ सलेक्टर्स अजीत अगरकर ने कड़ा फैसला लेते हुए टीम से सीनियर्स खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी है। उम्मीद जताई जा रही थी कि लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया उतरेगी। लेकिन उनको एक बार फिर निराश होना पड़ेगा। एशिपन गेम्स के लिए घोषित हुई टीम में 2007 विश्व कप की झलक देखने को मिली। उस दौरान अजीत अगरकर विश्व कप टीम के सदस्य थे। उस दौरान भी टीम में युवाओं को मौका दिया गया था। एशियन गेम्स की टीम में आईपीएल के 16वें सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को चुना गया है। आइए चयनित खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

संबंधित खबरें

1. रुतुरात गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ का आईपीएल में जमकर बल्ला चला था। आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन को लेकर उनको बड़ा इनाम दिया गया है। रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम इंडिया एशियन गेम्स में उतरेगी। रुतुरात ने आईपीएल 2023 में 16 मैचों में 590 रन के साथ सातवें नंबर पर रहे थे।

संबंधित खबरें

2. यशस्वी जायसवाल आईपीएल के 16वें सीजन के अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल को भी टीम में जगह मिली है। यशस्वी ने अपने डेब्यू मैच पर 171 रन की पारी खेली और आईपीएल 2023 में 16 मैचों में 625 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक जमाए थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed