Rohit Sharma Performance: रोहित को फॉर्म हासिल करने के लिए करना होगा यह काम, बचपन के कोच ने दिया गुरुमंत्र

Childhood coach Dinesh Lad advises Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका बल्ला पूरी तरह शांत रहा। खराब फॉर्म के चलते उन्होंने सीरीज का आखिरी मुकाबला भी नहीं खेला। लेकिन अब रोहित के बचपन के कोच दिनेश लाड ने उनको खराब फॉर्म से बाहर निकलने का गुरुमंत्र दिया।

रोहित शर्मा। (फोटो- AP)

Childhood coach Dinesh Lad advises Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने सुझाव दिया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने खराब प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज को टेस्ट क्रिकेट की तैयारी के लिए कुछ घरेलू मैच खेलने चाहिए।

भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से गंवा दी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार तीसरी बार जगह बनाने से चूक गया। रोहित, जो अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण सीरीज का पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पांचवें टेस्ट में आराम करने से पहले अगली पांच पारियों में 10 रन से अधिक स्कोर नहीं बना पाए। उन्होंने सीरीज की पांच पारियों में केवल 31 रन बनाए और अपने खराब प्रदर्शन के लिए सार्वजनिक जांच के दायरे में आ गए।

इसके अलावा, पूर्व क्रिकेटरों और मीडिया ने भी उनके नेतृत्व कौशल पर सवाल उठाए, जिससे भारत को लाल गेंद वाले क्रिकेट में आईसीसी मेजर जीतने का मौका गंवाना पड़ा। दिनेश लाड ने बताया कि पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित की प्राथमिकताएं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप जीतना थीं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद कोच ने कहा कि रोहित को टेस्ट क्रिकेट खेलने से पहले घरेलू क्रिकेट खेलने पर ध्यान देना चाहिए।

End Of Feed