बचपन के कोच ने बताया कैसे विश्व कप 2023 में सुपरस्टार बने Mohammed Shami

Mohammed Shami, World Cup 2023: विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में रिकॉर्डतोड़ 7 विकेट झटके और वो अब इस विश्व कप में वो टीम इंडिया के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए हैं। आखिर ये सब कैसे मुमकिन हुआ, इसका खुलासा किया है शमी के बचपन के कोच बदरूद्दीन ने।

मोहम्मद शमी (AP)

मुख्य बातें
  • आईसीसी वनडे विश्व कप 2023
  • मोहम्मद शमी के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के पीछे क्या है राज
  • शमी के बचपन के कोच बदरूद्दीन ने किया खुलासा
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जैसे ही अपने रन अप को पूरा करते हैं तभी विराट कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों से उनका हौसला बढ़ाने का इशारा किया जिन्होंने खुशी से कहना मानते हुए जोर से ‘शमी, शमी’ चिल्लाना शुरू कर दिया। इससे विश्व कप में शमी के कद को साफ देखा जा सकता है, वह इस टूर्नामेंट में गेंदबाजी में भारत के सुपरस्टार हैं। वह बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले सुपरस्टार बल्लेबाज कोहली की बराबरी पर हैं।
ऐसा सिर्फ बुधवार रात न्यूजीलैंड के खिलाफ सात विकेट के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण नहीं है बल्कि अब वह जसप्रीत बुमराह से भी आगे गेंदबाजी के अकेले अगुआ दिख रहे हैं जिसके लिए उनका गेंदबाजी प्रदर्शन भी समर्थन करता है। शमी ने विश्व कप के छह मैचों में 23 विकेट अपने नाम किये हैं जिसमें तीन बार वह पांच या इससे अधिक विकेट चटका चुके हैं और इसमें उनका स्ट्राइक रेट 10.9 का है जो हैरान करने वाला है। इन दो चीजों में वह टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ रहे हैं।
लेकिन फिर भी आंकड़े पूरी कहानी नहीं बयां करते क्योंकि दिलचस्प बात है कि शमी विश्व कप में भारत के चार मैच में अंतिम एकादश का हिस्सा भी नहीं थे। भारत आठवें नंबर पर एक बल्लेबाजी आल राउंडर उतारना चाहता था ताकि अगर शीर्ष क्रम जल्दी आउट हो जाये तो अंत में एक अतिरिक्त बल्लेबाज मौजूद रहे।
End Of Feed