T20 World Cup Final से पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली के बचपन के कोच ने क्या कहा, यहां पढ़िए

Virat Kohli Coach Rajkumar Sharma on Virat Kohli's Form: भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच से पहले खराब लय में नजर आ रहे विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विराट के फॉर्म को लेकर चिंता ना करने के लिए कहा है।

विराट कोहली और राजकुमार शर्मा (AP)

मुख्य बातें
  • भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप फाइनल
  • विराट कोहली के बचपन के कोच का बयान
  • राजकुमार शर्मा ने दिया बड़ा बयान

T20 World Cup Final: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बहुप्रतीक्षित आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल मुकाबले से पहले, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने मेन इन ब्लू के अब तक के प्रदर्शन और संघर्षरत 35 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज के प्रदर्शन पर अपने विचार साझा किए। प्रतिष्ठित टी20 विश्व कप ट्रॉफी के लिए भारत आज बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ रहा है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के बाद, भारत ने 2024 के अभियान में नाबाद रन बनाए रखने के बाद टी20 विश्व कप में लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह सुनिश्चित की है।

मेन इन ब्लू उस उपलब्धि को दोहराने के लिए प्रतिबद्ध है जो उन्होंने 2007 में हासिल की थी जब उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में पुरुष टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीती थी।

End Of Feed