छोले भटूरे, निस्वार्थ प्यार और मुस्कुराते चेहरेः इस महान क्रिकेटर को इसलिए पसंद है भारत

Brian Lara Gives Reasons Why He Loves India: वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा इन दिनों आईपीएल के लिए भारत में हैं और कमेंट्री करने में व्यस्त हैं। ब्रायन लारा लगातार तमाम मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते रहते हैं। अब उन्होंने कुछ दिलचस्प कारण बताए हैं कि आखिर उन्हें भारत इतना पसंद क्यों है।

Brian Lara With Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर के साथ ब्रायन लारा (Instagram)

मुख्य बातें
  • ब्रायन लारा को क्यों पसंद है भारत
  • वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेट ने बताए कारण
  • लारा ने भारत से प्यार के दिलचस्प कारण जाहिर किए
Brian Lara Reveals The Reasons For His India Love: चारों तरफ मुस्कुराते चेहरे, घर की तरह मिलने वाला प्यार और चटपटे छोले भटूरे । वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा (Brian Lara) को भारत की ओर खींचते हैं और लारा के भारत प्रेम का बॉलीवुड से कोई सरोकार नहीं है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में स्टार स्पोटर्स के लिये कमेंट्री कर रहे लारा ने पीटीआई में संपादकों से बातचीत के दौरान क्रिकेट के दीवाने भारत के लिये अपने प्रेम का खुलासा किया।
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बॉलीवुड का प्रशंसक नहीं हूं। मेरे देश में काफी भारतीय हैं लिहाजा बॉलीवुड को लेकर काफी दिलचस्पी है । मैं अंग्रेजी फिल्मों का भी मुरीद नहीं हूं । मैने हैरी पॉटर वगैरह नहीं देखी है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन मुझे भारत में मिलने वाला निस्वार्थ स्नेह पसंद है।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ जब भी आप भारत आते हैं तो जिस तरह से आप पर स्नेह बरसाया जाता है । आप किसी भी कोने में जायें , आपको देखकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ जाती है । यह बहुत अच्छा लगता है और बहुत सकारात्मक भी है ।’’
लारा ने कहा ,‘‘ भारत में आने से मुझ पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है । मियामी बीच पर टहलते हुए हर कोई आपको धक्का देकर आगे बढ़ना चाहेगा लेकिन भारत में हर कोई आपकी ओर खिंचा चला आयेगा ।’’ सनराइजर्स हैदराबाद के साथ बतौर कोच उनका अनुभव बुरा रहा लेकिन उनकी नजर में यह टीम इस साल आईपीएल नॉकआउट में जगह बना सकती है ।
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं साफ कर देना चाहता हूं क्योंकि आपको लगेगा कि सनराइजर्स के साथ मेरा संबंध इतना खराब रहा लेकिन मैं चाहता हूं कि यह टीम आईपीएल में अच्छा करे ।’’
छोले भटूरे के शौकीन लारा ने कहा ,‘‘ मुझे यह बहुत पसंद है । त्रिनिदाद में ऐसा ही व्यंजन मिलता है जिसे डबल्स कहते हैं । त्रिनिदाद का डबल्स और यहां छोटे भटूरे एक से हैं । भारतीय खिलाड़ी भी जब त्रिनिदाद आयेंगे तो उन्हें हमारा डबल्स बहुत पसंद आयेगा ।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited