होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

छोले भटूरे, निस्वार्थ प्यार और मुस्कुराते चेहरेः इस महान क्रिकेटर को इसलिए पसंद है भारत

Brian Lara Gives Reasons Why He Loves India: वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा इन दिनों आईपीएल के लिए भारत में हैं और कमेंट्री करने में व्यस्त हैं। ब्रायन लारा लगातार तमाम मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते रहते हैं। अब उन्होंने कुछ दिलचस्प कारण बताए हैं कि आखिर उन्हें भारत इतना पसंद क्यों है।

Brian Lara With Sachin TendulkarBrian Lara With Sachin TendulkarBrian Lara With Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर के साथ ब्रायन लारा (Instagram)

मुख्य बातें
  • ब्रायन लारा को क्यों पसंद है भारत
  • वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेट ने बताए कारण
  • लारा ने भारत से प्यार के दिलचस्प कारण जाहिर किए

Brian Lara Reveals The Reasons For His India Love: चारों तरफ मुस्कुराते चेहरे, घर की तरह मिलने वाला प्यार और चटपटे छोले भटूरे । वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा (Brian Lara) को भारत की ओर खींचते हैं और लारा के भारत प्रेम का बॉलीवुड से कोई सरोकार नहीं है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में स्टार स्पोटर्स के लिये कमेंट्री कर रहे लारा ने पीटीआई में संपादकों से बातचीत के दौरान क्रिकेट के दीवाने भारत के लिये अपने प्रेम का खुलासा किया।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बॉलीवुड का प्रशंसक नहीं हूं। मेरे देश में काफी भारतीय हैं लिहाजा बॉलीवुड को लेकर काफी दिलचस्पी है । मैं अंग्रेजी फिल्मों का भी मुरीद नहीं हूं । मैने हैरी पॉटर वगैरह नहीं देखी है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन मुझे भारत में मिलने वाला निस्वार्थ स्नेह पसंद है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ जब भी आप भारत आते हैं तो जिस तरह से आप पर स्नेह बरसाया जाता है । आप किसी भी कोने में जायें , आपको देखकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ जाती है । यह बहुत अच्छा लगता है और बहुत सकारात्मक भी है ।’’

End Of Feed