IND vs ENG Semi final: इनके इशारों पर होगा भारत-इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच

IND vs ENG Semi final: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए ऑफिशियल्स की घोषणा कर दी गई। दोनों सेमीफाइनल मुकाबले भारतीय समयनुसार 27 जून को खेले जाएंगे।

Cricket News Hindi, khel samachar, sports news hindi

रोहित शर्मा (साभार-T20 World Cup)

IND vs ENG Semi final: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए ऑफिशयल्स की घोषणा कर दी गई है। 27 जून को गयाना में खेले जाने वाले इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के क्रिस गफ्फनी और ऑस्ट्रेलिया के रॉडनी टकर फील्ड अंपायर की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा जोएल विल्सन इस मैच में टीवी अंपायर और पॉल राइफल चौथे अंपायर होंगे। इस बड़े मुकाबले में मैच रेफरी की भूमिका में न्यूजीलैंड के जेफरी क्रो होंगे।

इन पर होगी पहले सेमीफाइनल की जिम्मेदारी

इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और भारत के नितिन मेनन त्रिनिदाद और टोबैगो के तारौबा में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर होंगे। वेस्टइंडीज के रिची रिचर्डसन को इस मैच का मैच रेफरी नियुक्त किया गया है।

सेमीफाइनल का सफर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 रन से जीत दर्ज करने के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई थी जबकि डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने अमेरिका के खिलाफ जीत दर्ज की थी। सुपर-8 के अपने आखिरी मुकाबले में उसने यूएसए को 10 विकेट से हराया था। दूसरी तरफ ग्रुप 2 की बात करें तो साउथ अफ्रीका इस ग्रुप में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंची थी। लेकिन इस वर्ल्ड कप की सबसे खास बात अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना रहा। राशिद की टीम ने पहले ऑस्ट्रेलिया को और फिर बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में पटखनी देकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह पक्की की। अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराया था। यह किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान की पहली जीत थी।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited