Most Sixes IPL: ये हैं आईपीएल के सिक्सर किंग तो गब्बर के नाम है सर्वाधिक चौकों का रिकॉर्ड, देखे पूरी लिस्ट
Most Sixes IPL: आईपीएल को बल्लेबाजों का गेम कहा जाता है। यही कारण है कि यहां चौके-छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों को बहुत जल्द लोकप्रियता हासिल हो जाती है। क्रिस गेल को आईपीएल इतिहास का सबसे बड़े एंटरटेनर के रुप में जाना जाता है। भारत के शिखर धवन भी इस मामले में पीछे नहीं हैं।
आईपीएल में सर्वाधिक छक्के मारने वाले क्रिस गेल
Most Sixes IPL: आईपीएल को दनादन क्रिकेट के तौर पर जाना जाता है। विस्फोटक बल्लेबाजी इस लीग का ट्रेडमार्क रहा है। ऐसे में इस लीग में कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो रन लेने की वजाय चौकों और छक्कों में डील करना पसंद करते हैं। आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक छक्कों की बात करें तो यह रिकॉर्ड आईपीएल के सबसे बड़े एंटरटेनर और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने 142 मैच में 357 छक्के लगाए हैं। दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं जिनके नाम 184 मैच में 251 छक्के हैं। एक्टिव खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित शर्मा 230 मैच में 245 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
IPL में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज
क्रिस गेल- 142 मैच- 357 छक्के
एबी डिविलियर्स- 184 मैच- 251 छक्के
रोहित शर्मा- 230 मैच- 245छक्के
एमएस धोनी- 238 मैच- 235 छक्के
विराट कोहली- 227 मैच-228 छक्के
सबसे अधिक चौके गब्बर के नाम
यदि आईपीएल में सर्वाधिक चौके लगाने की बात करें तो शिखर धवन 730 चौकों के साथ पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर 592 और तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिनके नाम 597 चौके हैं। चौथे और 5वें नंबर पर भी भारतीय बल्लेबाजों का कब्जा है। चौथे नंबर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और 5वें नंबर पर मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना हैं।
IPL में सर्वाधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाजशिखर धवन- 210 मैच, 730 चौके
डेविड वॉर्नर- 167 मैच, 592 चौके
विराट कोहली-227 मैच, 597 चौके
रोहित शर्मा- 231 मैच, 529 चौके
सुरेश रैना- 205 मैच, 506 चौके
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited