क्रिस गेल ने बताया कौन चार टीम खेलेगी वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल, विराट को लेकर भी भविष्यवाणी
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल भी वर्ल्ड कप के फीवर में खुद को शामिल करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 को लेकर अपनी पसंदीदा चार टीम के नाम बताए और साथ में ये भी बताया कि कौन बल्लेबाज इस वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से धमाल मचाएगा। उन्होंने विराट कोहली का नाम लिया।
क्रिस गेल (साभार-IPL)
मुख्य बातें
- गेल ने चुनी वर्ल्ड कप 2023 की सेमीफाइनलिस्ट
- विराट कोहली को लेकर भी की भविष्यवाणी
- वनडे के भविष्य पर भी दी प्रतिक्रिया
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने वर्ल्ड कप 2023 के कार्यक्रम के घोषणा के बाद अपनी टॉप चार पसंदीदा टीम का नाम बताया है जो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने आरसीबी में साथी खिलाड़ी विराट कोहली पर भी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली को मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद मजबूत क्रिकेटर बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत में होने वाले विश्व कप में उनका दबदबा रहेगा और उनका मानना है कि भारत के अलावा पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड अंतिम चार में पहुंच सकते हैं।संबंधित खबरें
एक दिवसीय विश्व कप पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेला जाना है। भारतीय टीम ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी लेकिन पिछले एक दशक से भारत की झोली आईसीसी टूर्नामेंटों में खाली रही है।संबंधित खबरें
भारत को मिलेगा होम एडवांटेजसंबंधित खबरें
गेल ने भाषा से बातचीत में कहा, 'भारत ही क्यो, वेस्टइंडीज ने भी 2016 के बाद से आईसीसी खिताब नहीं जीता है। भारत के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उसे अपनी धरती पर खेलने का फायदा भी मिलेगा। लेकिन भारतीय टीम पर खिताब जीतने का दबाव भी होगा, क्योंकि भारत में सभी चाहते हैं कि अपनी धरती पर भारतीय टीम ही जीते।’संबंधित खबरें
गेल ने की सेमीफाइनलिस्ट की भविष्यवाणी
उनके हिसाब से विश्व कप में सेमीफाइनल में कौन सी टीमें पहुंचेंगी, यह पूछने पर यहां ‘इंडियन वेटरंस प्रीमियर लीग’ के लांच के मौके पर आये गेल ने कहा ,‘यह बहुत कठिन सवाल है लेकिन मुझे लगता है कि भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड चार टीमें होंगी।’ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये आईपीएल में कोहली के साथ खेल चुके गेल ने कहा कि आईपीएल के जरिये खराब दौर को अलविदा कहने के बाद भारत का पूर्व कप्तान विश्व कप में भी हावी रहेगा।संबंधित खबरें
विराट मचाएंगे धमाल
उन्होंने कहा ,‘सिर्फ विराट ही नहीं बल्कि हर खिलाड़ी खराब दौर से गुजरता है। कठिन समय ज्यादा देर नहीं रहता लेकिन मजबूत खिलाड़ी लंबे चलते हैं। विराट मानसिक और शारीरिक रूप से दृढ है। वह विश्व कप में भी उसी लय को कायम रखकर हावी रहेगा।’संबंधित खबरें
भारत-पाकिस्तान मैच पर गेल
भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप के मैचों को लेकर हमेशा मचने वाली हाइप को देखते हुए उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि इन दोनों टीमों के क्रिकेटरों को तो ज्यादा पैसे की मांग करनी चाहिये। गेल ने कहा ,‘जब भी ये दोनों टीमें आपस में खेलती है और खासकर विश्व कप में तो जमकर कमाई होती है। एक ही मैच पूरे आईसीसी टूर्नामेंट के बराबर कमाई कर सकता है। मुझे तो लगता है कि दोनों टीमों के खिलाड़ियेां को ज्यादा पैसे की मांग करनी चाहिये। इतना पैसा एक मैच लेकर आता है चाहे वह ब्रॉडकास्टर हो या टिकटों से होने वाली कमाई।’संबंधित खबरें
वनडे के भविष्य पर क्रिस गेल
एक दिवसीय प्रारूप के भविष्य के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘अभी कोई कयास नहीं लगाया जा सकता । इस विश्व कप पर बहुत कुछ निर्भर होगा। देखते हैं कि यह कितना कामयाब रहता है और क्या किसी बदलाव की जरूरत महसूस होती है।’संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited