क्रिस गेल ने बताया कौन चार टीम खेलेगी वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल, विराट को लेकर भी भविष्यवाणी

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल भी वर्ल्ड कप के फीवर में खुद को शामिल करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 को लेकर अपनी पसंदीदा चार टीम के नाम बताए और साथ में ये भी बताया कि कौन बल्लेबाज इस वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से धमाल मचाएगा। उन्होंने विराट कोहली का नाम लिया।

क्रिस गेल (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • गेल ने चुनी वर्ल्ड कप 2023 की सेमीफाइनलिस्ट
  • विराट कोहली को लेकर भी की भविष्यवाणी
  • वनडे के भविष्य पर भी दी प्रतिक्रिया

यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने वर्ल्ड कप 2023 के कार्यक्रम के घोषणा के बाद अपनी टॉप चार पसंदीदा टीम का नाम बताया है जो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने आरसीबी में साथी खिलाड़ी विराट कोहली पर भी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली को मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद मजबूत क्रिकेटर बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत में होने वाले विश्व कप में उनका दबदबा रहेगा और उनका मानना है कि भारत के अलावा पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड अंतिम चार में पहुंच सकते हैं।

संबंधित खबरें

एक दिवसीय विश्व कप पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेला जाना है। भारतीय टीम ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी लेकिन पिछले एक दशक से भारत की झोली आईसीसी टूर्नामेंटों में खाली रही है।

संबंधित खबरें

भारत को मिलेगा होम एडवांटेज

संबंधित खबरें
End Of Feed