गेल ने जायसवाल की तुलना वेस्टइंडीज के इस दिग्गज बल्लेबाज से की
Yashasvi Jaiswal: अपनी बल्लेबाजी से सबको दीवाना बना देने वाले क्रिस गेल इन दिनों यशस्वी की खूब तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने इस युवा बल्लेबाज की तारीफ में जो कहा वह किसी भी युवा खिलाड़ी के हौसला बढ़ाने के लिए काफी है।
क्रिस गेल और यशस्वी जायसवा (साभार-IPL/BCCI)
भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट से पहले द यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल की जमकर तारीफ की। गेल ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी स्टाइल को देखखर ऐसा लगता है कि वह दो दशकों से खेल रहे हैं और एक अनुभवी खिलाड़ी हैं।
22 वर्षीय यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से सबको आकर्षित किया है। उन्होंने अब तक इस सीरीज में 71.75 की औसत से तीन टेस्ट मैचों में 550 रन बना चुके हैं।
तीसरे टेस्ट में की थी अकरम की बराबरी
विशाखापट्टनम में अपने पहले दोहरे शतक के बाद, राजकोट में उन्होंने नाबाद 214 रन की पारी खेली और भारत को 434 रनों के अंतर से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने उस पारी में 12 छक्के लगाए थे और वसीम अकरम द्वारा एक पारी में सर्वाधिक छक्कों के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
शिवनारायण चंद्रपॉल से की तुलना
क्रिस गेल ने यशस्वी जायसवाल की तुलना अपने पूर्व वेस्टइंडीज टीम के साथी खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपॉल से की। इसके साथ ही उन्होंने यशस्वी को सुझाव दिया है कि वह अपनी बल्लेबाजी तकनीक में कोई भी बदलाव न करें। गेल ने आगे कहा 'जैसे-जैसे वह आगे बढ़ेगा उससे काफी उम्मीदें की जाएंगी लेकिन फिलहान उन्हें छोड़ देना चाहिए। वह एक आक्रामक खिलाड़ी है, आप इसे उसके टी20 क्रिकेट में भी देखते हैं। यह उसके स्वभाव में भी है और उन्हें उस पर अंकुश लगाने या उसे बदलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।'
इंग्लैंड से नहीं सीखा यह स्टाइल
तीसरे टेस्ट के बाद इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट ने कहा था कि कहीं न कहीं उनकी इस बल्लेबाजी के पीछे इंग्लैंड के बैजबॉल का हाथ है। लेकिन क्रिस गेल ऐसा नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा ''मुझे नहीं लगता कि जायसवाल ने इसे इंग्लैंड से सीखा है। उसने यह स्टाइल अपने कोच और गुरु (ज्वाला सिंह) के साथ विकसित की। वह बिल्कुल अद्भुत है। यह ऐसा है जैसे वह आदमी 20 वर्षों से खेल रहा है, अविश्वसनीय। मैं बस उम्मीद करता हूं कि वह इसे जारी रख सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में सालों बाद खेलेंगे स्टार खिलाड़ी, रोहित समेत ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited