गेल ने जायसवाल की तुलना वेस्टइंडीज के इस दिग्गज बल्लेबाज से की

Yashasvi Jaiswal: अपनी बल्लेबाजी से सबको दीवाना बना देने वाले क्रिस गेल इन दिनों यशस्वी की खूब तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने इस युवा बल्लेबाज की तारीफ में जो कहा वह किसी भी युवा खिलाड़ी के हौसला बढ़ाने के लिए काफी है।

क्रिस गेल और यशस्वी जायसवा (साभार-IPL/BCCI)

भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट से पहले द यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल की जमकर तारीफ की। गेल ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी स्टाइल को देखखर ऐसा लगता है कि वह दो दशकों से खेल रहे हैं और एक अनुभवी खिलाड़ी हैं।

22 वर्षीय यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से सबको आकर्षित किया है। उन्होंने अब तक इस सीरीज में 71.75 की औसत से तीन टेस्ट मैचों में 550 रन बना चुके हैं।

तीसरे टेस्ट में की थी अकरम की बराबरी

End Of Feed