क्रिस गेल की भविष्यवाणी ने चौंकाया, ये टीम होगी टी20 विश्व कप की फाइनलिस्ट
Chris Gayle prediction on T20 World Cup 2022 Finalist: वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल सुर्खियों में रहने से नहीं चूकते। ताजा वजह है उनका एक बयान , जिसमें उन्होंने टी20 विश्व कप की फाइनलिस्ट टीम की भविष्यवाणी की है और उसमें भारत और इंग्लैंड नहीं हैं, बल्कि एक अन्य टीम है।
क्रिस गेल
आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 जल्द ही शुरू होने जा रहा है। सभी की नजरें इस टी20 के सबसे बड़े स्वरूप पर टिकी हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस बार के आयोजन को लेकर सभी फैंस में काफी उत्साह है और साथ ही उत्सुकता भी है ये जानने कि, कि कौन होगा इस बार का विजेता और कौन होंगी फाइनल में जाने वाली टीमें। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिस गेल ने इसको लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है।
इस रविवार को जब टी20 विश्व कप के क्वालीफाइंग मुकाबलों के साथ टूर्नामेंट का आगाज होगा तब आठ टीमें पूरा दम लगाते हुए जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगी, क्योंकि इनमें से चार टीमें आगे सुपर-12 में बाकी दिग्गज टीमों के साथ विश्व कप का मुख्य ड्रॉ खेलने उतरेंगी जहां भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पहले से मौजूद होंगे।
बेशक इस समय वेस्टइंडीज की टीम उस रूप में नहीं नजर आ रही है जैसी वो कुछ साल पहले टी20 किंग के रूप में दिखाई देती थी। लेकिन उनके पूर्व दिग्गज क्रिस गेल का मानना है कि भारत या इंग्लैंड जैसी धुरंधर टीमें नहीं बल्कि फाइनल में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम जगह बनाएगी। उनका मानना है कि फाइनल में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया का संभावित मुकाबला होगा।
दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए गेल ने कहा, "मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच हो सकता है।" हालांकि गेल ने ये भी स्वीकार किया कि इस समय वेस्टइंडीज में दिग्गजों की कमी मौजूद है। उन्होंने कहा, "वेस्टइंडीज टीम के लिए ये काफी मुश्किल होने वाला है क्योंकि टीम नए कप्तान की अगुवाई में खेल रही है और टीम में कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो भी नहीं हैं। बिल्कुल मौजूदा टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी मौजूद हैं जो घातक साबित हो सकते हैं। सभी जानते हैं कि बस मैैच के दिन रणनीति को सही तरह से लागू करना काम कर जाता है। उम्मीद है वो अच्छा खेलेंगे।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवम अवस्थी author
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited