T20 World Cup: क्रिस गेल ने कहा, विश्व कप के लिए विंडीज को है इस प्लेयर की मारक क्षमता की दरकार
वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा है कि टी20 विश्व कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज की टीम में इस धाकड़ तेज गेंदबाज को शामिल किया जाना चाहिए। विंडीज की टीम को उस खिलाड़ी की मारक क्षमता की होगी दरकार?

अली खान और क्रिस गेल (साभार T20 World Cup)
न्यूयॉर्क: वेस्टइंडीज क्रिकेट के सुपर स्टार और पूर्व धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए कैरेबियाई टीम में तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को शामिल किए जाने की वकालत की है। शमर जोसेफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाकर रातों-रात स्टार बने थे। गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में 68 रन देकर 7 विकेट लेकर जोसेफ ने वेस्टइंडीज की ऐतिहासिक और यादगार जीत में अहम भूमिका अदा की थी। ये जीत वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 27 साल लंबे इंतजार के बाद मिली थी।
शमर जोसेफ की मारक क्षमता की पड़ेगी जरूरत
गेल ने शमर जोसेफ को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल करने की पुरजोर वकालत करते हुए कहा कि वेस्टइंडीज की टीम को जोसेफ की मारक क्षमता का जरूरत है। गेल ने कहा, वह मजबूत खिलाड़ी है, उसे टीम में होना चाहिए। हमारे पास पहले से ही अल्जारी जोसेफ हैं, इसलिए दो जोसेफ का विश्व कप में होना हमारे लिए बहुत अच्छा होगा। हो सकता है कि दोनों खिलाड़ी एक साथ ना खेलें लेकिन दोनों में से किसी एक को चोट लगती है तो हमें मौजूदा टीम में उनकी जरूरत पड़ेगी। उसका टीम में चयन चयनकर्ताओं के लिए एक अच्छा सिरदर्द है।
विंडीज के पास है एक विश्व चैंपियन कोच
वेस्टइंडीज की टीम साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 विश्व कप के सुपर 12 राउंड में जगह बना पाने में असफल रही थी। हालांकि पिछले एक साल में विंडीज की टीम ने दक्षिण अफ्रीका, भारत और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत दर्ज की है। गेल ने बतौर कोच डेरेन सैमी के ऊपर भरोसा जताया है। गेल ने सैमी के बारे में कहा, विंडीज के पास एक ऐसा कोच है जिसने साल 2012 और 2016 में वेस्टइंडीज को खिताब दिलाया। वो यह जानता है कि वैश्विक टूर्नामेंट जीतने के लिए क्या करना पड़ता है।
अनुभवी खिलाड़ियों को उठानी होगी जिम्मेदारी
टी20 टीम के मौजूदा संयोजन से गेल खुश हैं। गेल ने कहा, आंद्रे रसेल टीम में लौट आए हैं। उनके अलावा टीम में जेसन होल्डर और निकोलस पूरन जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। इन खिलाड़ियों को टीम को विश्व चैंपियन बनाने के लिए बड़ी भूमिका अदा करनी होगी।
2 से 29 जून के बीच खेला जाएगा विश्व कप
वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन 2 से 29 जून के बीच होने जा रहा है। टूर्नामेंट का आगाज कनाडा और अमेरिका के बीच अमेरिका के डालास में भिड़ंत के साथ होगा। टूर्नामेंट के दौरान कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 29 जून को वेस्टइंडीज के ब्रिजटाउन में खेला जाएगा।
शुरू हुआ वर्ल्ड ट्रॉफी टूर
क्रिस गेल ने बुधवार को टी20 विश्व कप 2024 के वर्ल्ड ट्रॉफी टूर के शुरुआत के साथ हुआ। टूर्नामेंट के ब्रैंड एम्बेसडर क्रिस गेल ने ट्रॉफी को रवाना किया। गेल के साथ इस कार्यक्रम में अमेरिका के स्टार खिलाड़ी अली खान भी मौजूद थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

INDM vs AUSM Highlights: ऑस्ट्रेलिया को 94 रन से हराकर फाइनल में सचिन की इंडिया मास्टर्स

WPL में खत्म हुआ गुजरात का सफर, मुंबई और दिल्ली के बीच होगा फाइनल मुकाबला

All England Open 2025: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन, को मालविका को करना पड़ा हार का सामना

Harry Brook Banned: आईपीएल से पहले इस खिलाड़ी पर चला बीसीसीआई का चाबुक, 2 साल के लिए हुआ बैन

आलोचना के बाद पीसीबी ने बढ़ाई खिलाड़ियों की मैच फीस, जानें क्या है मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited