ENG vs WI: इंग्लैंड क्रिकेट टीम में एंडरसन की कमी को पूरा कर सकता है ये अनुभवी गेंदबाज, कप्तान स्टोक्स ने जताया भरोसा
James Anderson Replacement: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार से खेला जाने वाला है। इस मैच में लंबे समय बाद इंग्लैंड एंडरसन-ब्रॉड के बिना उतरेगी। ऐसे में उनकी जगह कौन लेगा इसे लेकर बेन स्टोक्स ने बड़ा बयान दिया है।
क्रिस वोक्स (फोटो- PTI)
James Anderson Replacement: इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज और लाल गेंद के बादशाह के नाम से मशहूर जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के बाद अपने लंबे करियर का अंत कर दिया है। एंडरसन जैसे दिग्गज की कमी इंग्लैंड क्रिकेट टीम को जरूर खलने वाली है। टीम में उनकी जगह लेना तो मुश्किल है लेकिन कई ऐसे गेंदबाज हैं जो कि इंग्लैंड को उनकी कमी नहीं खलने देंगे।
इसी बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने दिग्गज जेम्स एंडरसन के बिना इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करने के लिए वरिष्ठ तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स का समर्थन किया है। एंडरसन से पहले उनके जोड़ीदार स्टुअर्ट ब्रॉड भी संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में ये 12 साल बाद पहली बार होने जा रहा है जब कि इंग्लैंड इन दोनों में से किसी के भी बिना उतरेगा।
स्टोक्स को वोक्स पर भरोसा
अनुभवी ऑलराउंडर वोक्स इस सप्ताह अपना 50वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं, जिन्होंने घरेलू रेड-बॉल अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रति टेस्ट 22.04 विकेट का प्रभावशाली औसत हासिल किया है। स्टोक्स ने बुधवार को कहा, "मैं इसे (जेम्स एंडरसन के संन्यास को) क्रिस वोक्स जैसे किसी व्यक्ति के लिए गेंदबाजी इकाई में नेतृत्व की भूमिका निभाने के अवसर के रूप में देखता हूं।" "वोक्स एक बहुत अनुभवी गेंदबाज, एक बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं। हम जिमी और ब्रॉडी को ऐसा करते हुए देखने के आदी हो चुके हैं। लेकिन अब हमारे पास वे नहीं हैं। मैं इसे वोक्स के लिए एक अवसर के रूप में देखता हूं। इंग्लैंड में अब उनके लिए आक्रमण का नेतृत्व करना बहुत अच्छा है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
PAK VS SA 1st T20 Highlights: मोहम्मद रिजवान ने खेली तूफानी पारी, लेकिन टीम हारी, दक्षिण अफ्रीका ने हासिल की बढ़त
Aaj ka Toss koun Jeeta: पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता, लिया यह फैसला
Aaj ka Toss koun Jeeta: बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
IND vs AUS: सिराज को लेकर थम नहीं रहा विवाद, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भारत के सीनियर खिलाड़ियों से की अनोखी मांग
Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने किया बड़ा ऐलान, इस दिग्गज का बढ़ाया कार्यकाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited