इसे कहते हैं दिल जीतने वाला बयान, इंग्लैंड के दिग्गज बॉलर क्रिस वोक्स टीम से बाहर हुए तो कहा- अच्छा फैसला

Chris Woakes On His Eviction From England Squad: भारत दौरे पर आने वाली इंग्लैंड की टेस्ट टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स नहीं होंगे। उन्हें जब इसकी खबर मिली तो कोई नाराजगी या निराशा ना जताते हुए उन्होंने साफ शब्दों में कहा व स्वीकार किया कि ये एक सही फैसला है। उन्होंने खुद इसकी वजह भी बताई।

इंग्लैंड टेस्ट टीम से क्रिस वोक्स बाहर (AP File)

मुख्य बातें
  • क्रिस वोक्स इंग्लैंड टेस्ट टीम से बाहर
  • भारत के खिलाफ सीरीज का नहीं होंगे हिस्सा
  • टीम से बाहर होने पर वोक्स बोले, अच्छा फैसला

तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से उन्हें बाहर रखकर इंग्लैंड ने सही फैसला किया है क्योंकि उपमहाद्वीप में उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। 34 वर्ष के वोक्स को पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया है । पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जायेगा।

वोक्स ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा, ‘‘मिले जुले जज्बात हैं। आप हमेशा टेस्ट टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं । लेकिन मेरी उम्र और उपमहाद्वीप में मेरे रिकॉर्ड को देखते हुए यह सही फैसला था।’’

वोक्स ने इंग्लैंड में 21.88 की औसत से गेंदबाजी की है लेकिन विदेश में उनका औसत 51.88 है । भारत में 2016 में तीन टेस्ट में उन्होंने 81.3 की औसत से तीन ही विकेट लिये।

End Of Feed