ENG vs SL: जब रफ्तार के किंग अचानकर करने लगे स्पिन बॉलिंग, ओवल में दिखा अद्भुत नजारा (Video)

ENG vs SL: श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स अचानक स्पिन गेंदबाजी करने लगे। ये देख फैंस सहित उनके साथी खिलाड़ी भी हैरान हो गए।

क्रिस वोक्स स्पिन गेंदबाजी (साभार-Egland Cricket)

ENG vs SL: श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन फैंस उस वक्त हैरान रह गए जब उन्हें क्रिस वोक्स स्पिन गेंदबाजी करते दिखे। अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को डरा देने वाले वोक्स ने ऑफ स्पिन गेंदबाजी की। यह वाक्या उस वक्त हुआ जब श्रीलंका की पारी चल रही थी। श्रीलंका की पहली पारी के के 7वें ओवर में क्रिस वोक्स गेंदबाजी कर रहे है। वह अपने ओवर की 2 गेंद फेंक चुके थे।
तभी फील्ड अंपायर ने इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप को खराब रोशनी के कारण वोक्स की बाकी बची दो गेंद करने के लिए कहा। लेकिन तेज गेंदबाज वोक्स ने खुद ऑफ स्पिनर गेंदबाजी शुरू कर दी। वोक्स को स्पिन गेंदबाजी करते देख उनके साथी खिलाड़ी हक्के-बक्के रह गए। स्लिप में खड़े जो रूट वोक्स के इस परिवर्तन को देखकर हंस रहे थे। इतना ही नहीं ड्रेसिंग रूम में बैठे बेन स्टोक्स को भी समझ नहीं आया कि आखिर ये क्या हो रहा है?
हालांकि, जल्द ही रोशनी ठीक हो गई और अगले ओवर में वोक्स ने दोबारा तेज गेंदबाजी शुरू कर दी। वोक्स ने पारी के 11वें ओवर में कुसल मेंडिस को आउट कर इंग्लैंड को बड़ी राहत दी। श्रीलंका की टीम इंग्लैंड की पहली पारी 325 रन का जवाब दे रही है। इंग्लैंड ने कप्तान पोप की 154 रन की पारी के दम पर यह स्कोर खड़ा किया।
End Of Feed