WI vs IND: सरफराज के सेलिब्रेशन पर मचा था बवाल, अब उनके करीबी सूत्रों ने दी ये सफाई

WI vs IND, Sarfaraz Khan celebration: विंडीज दौरे के लिए पिछले दिनों बीसीसीआई ने वनडे और टेस्ट स्क्वाड का ऐलान किया। इस स्क्वाड में घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज को एक बार फिर टीम में शामिल नहीं किया गया। वहीं, पिछले दिनों उन्होंने सेलिब्रेशन किया था, जिसको लेकर काफी चर्चा हुई थी। अब उनके सूत्रों ने पक्ष रखा है।

सरफराज खान और सौरव। (फोटो- बीसीसीआई के ट्विटर से )

WI vs IND, Sarfaraz Khan celebration: घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान को भारतीय टीम से बाहर किए जाने को फिटनेस और अनुशासनात्मक मुद्दों से जोड़ा गया, लेकिन मुंबई क्रिकेट के सूत्रों ने कहा कि इस तरह के दावों में कोई सच्चाई नहीं है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक तबके में यह माना जाता है कि सरफराज को अपनी फिटनेस में सुधार करने के साथ और मैदान के अंदर और बाहर थोड़ा अधिक अनुशासित होने की जरूरत है। मुंबई क्रिकेट से जुड़े लोगों ने हालांकि मध्य क्रम के इस बल्लेबाज का बचाव किया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

सरफराज ने बीते सत्र में दिल्ली के खिलाफ शतक बनाने के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर अंगुली दिखाते हुए आक्रामक तरीके से जश्न मनाया था। उनकी इस हरकत को अच्छा नहीं माना गया था। सरफराज के इस तरीके को उस समय स्टेडियम में मौजूद रहे चयनकर्ताओं में से एक पर कटाक्ष माना गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed