रविचंद्रन अश्विन के संन्यास पर क्या सोचते हैं कोच राहुल द्रविड़?

रविचंद्रन अश्विन को 500 विकेट लेने के बाद तमिलनाडू क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया है। इस मौके पर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अश्विन के क्रिकेट करियर पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

रविचंद्रन अश्विन (साभार-X)

टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज और हाल ही में करियर का 500वां विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन को लेकर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उनके क्रिकेट करियर पर प्रतिक्रिया दी। द्रविड़ को उम्मीद है कि रविचंद्रन अश्विन जल्द ही संन्यास नहीं लेंगे जबकि रवि शास्त्री चाहते हैं कि वह कम से कम दो साल तक बल्लेबाजों को परेशान करें और अनिल कुंबले को विदेशों में भारतीय टीम में उन्हें नियमित रूप से नहीं खिलाने पर हैरानी होती है। अश्विन दुर्लभ प्रतिभा के धनी हैं, इसके लिए किसी के बयान की जरूरत नहीं है लेकिन इन तीन राष्ट्रीय कोच (एक मौजूदा और दो पूर्व कोच) के एक ही शाम, एक ही मंच और एक ही समय में इस गेंदबाज बारे में इस तरह की बातें कहना इस खिलाड़ी की काबिलियत का स्तर दर्शाता है।

तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने अश्विन के 100 टेस्ट पूरा करने और 500 विकेट पार करने की उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया। इस कार्यक्रम के मौके पर द्रविड़ ने कहा, ‘‘अभी उसमें काफी खेल बचा है। उसने अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और नयेपन से स्पिन गेंदबाजी की कला को निखारा है। वह शानदार विरासत हैं। शानदार, बहुत बढ़िया, आपने युवा स्पिनररों की पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया है। ’’

राहुल द्रविड़ ने की तारीफ

‘द वॉल’ ने कहा, ‘‘वह हमेशा टीम की सफलता में योगदान देने का इच्छुक रहता है। उनके साथ बिताये गये समय का आनंद लिया है। ‘‘ द्रविड़ को अश्विन की उत्कृष्टता की तलाश करना और अलग तरह की अनिश्चितताओं के खेल के बारे में हमेशा जिज्ञासु बने रहना बहुत खास लगता है और बतौर कोच वह इसे चुनौतीपूर्ण मानते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उसके बारे में अच्छी चीज है कि वह आपको चुनौती देता है और बतौर कोच आप ऐसा ही चाहते हो। उनके साथ इस तरह की और कई यादों के लिए तैयार हूं। वह इसी तरह के खिलाड़ी हैं। ’’

End Of Feed