विराट कोहली के कमरे का वीडियो बनाने वाले मामले पर अब कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बयान

Rahul Dravid on virat room video controversy: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के होटल रूम का वीडियो बनाने का मामला तूल पकड़ा तो होटल ने भी माफी मांग ली और कर्मचारी को हटा दिया। अब भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है।

virat_dravid

विराट कोहली और राहुल द्रविड़

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम जब पर्थ के क्राउन होटल में ठहरी थी, तब किसी कर्मचारी ने विराट कोहली के कमरे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस पर विराट कोहली ने भी सार्वजनिक तौर पर नाराजगी जताई जिसके बाद होटल को माफी मांगनी पड़ी और उस कर्मचारी को भी हटाया गया। जब भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने क्या कहा, आइए जानते हैं।

कोच राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस मुद्दे पर कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह निराशाजनक है। विराट ही नहीं कोई भी ऐसी हरकत को सहजता से नहीं लेता। यह निराशाजनक है।’’ मुख्य कोच ने कहा होटल के कमरे को सार्वजनिक करने का विचार ही डरावना है।

उन्होंने कहा,‘‘ हमने संबंधित अधिकारियों के सामने यह मसला उठाया। उन्होंने कार्रवाई की है। उम्मीद है कि अब लोग अधिक सतर्क रहेंगे क्योंकि यह एक ऐसा स्थान है जहां आपको लगता है कि आप लोगों की नजरों से दूर हैं।’’

द्रविड़ ने कहा, ‘‘यह एक ऐसा स्थान है जहां आप सुरक्षित महसूस करते हैं। अगर यह सुरक्षा भी नहीं रहती तो यह वास्तव में अच्छी बात नहीं है।’’ द्रविड़ को खुशी है कि कोहली ने इस घटना को अच्छी तरह से संभाला। उन्होंने कहा,‘‘ मुझे लगता है कि उन्होंने वास्तव में इसे अच्छी तरह से संभाला। वह सहज हैं और यहां अभ्यास के लिए आए हैं।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited