टीम इंडिया के अलग-अलग कप्तानों के सवाल पर कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान

Rahul Dravid on different captains: टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट टीम के अलग-अलग प्रारूपों में अलग-अलग कप्तानोंं के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ तौर पर इस बात का खंडन कर दिया है। आइए जानते हैं कि भारतीय कोच ने इसको लेकर क्या कुछ कहा।

राहुल द्रविड़ (AP)

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सोमवार को इस बात का खंडन किया कि उनकी टीम अलग अलग प्रारूप के लिये अलग कप्तान की नीति अपना रही है। पिछले साल टी20 विश्व कप से भारत के सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद से विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के टी20 कैरियर पर सवाल उठाये जा रहे हैं।

तीनों ने पिछले साल नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से कोई टी20 मैच नहीं खेला है। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला से भी वे बाहर थे । इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सप्ताह होने वाली श्रृंखला में भी नहीं हैं। रोहित की गैर मौजूदगी में हार्दिक पंड्या ने टी20 टीम की कप्तानी की और 2024 में टी20 विश्व कप में भारत की कप्तानी के प्रबल दावेदार है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले द्रविड़ ने एक सवाल के जवाब में कहा ,‘‘ मुझे इसकी जानकारी नहीं है । (अलग अलग प्रारूप में अलग कप्तान) । आपको चयनकर्ताओं से यह सवाल पूछना चाहिये लेकिन फिलहाल मुझे ऐसा नहीं लगता।’’ इस महीने द्रविड़ ने खुद कहा था कि भारतीय टी20 टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और संयम रखने की जरूरत है।

End Of Feed