IND vs AUS: इस एक चीज का खास अभ्यास कर रही है टीम इंडिया, कोच द्रविड़ ने किया खुलासा

India vs Australia test series 2023, Rahul Dravid on team India's preparations: भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जमकर तैयारी कर रही है। नौ फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट की तैयारी से पूर्व टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने एक खास बात का खुलासा किया है।

राहुल द्रविड़ (AP)

IND vs AUS Test Series 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से नागपुर में पहले टेस्ट मैच के साथ शुरू होगी। इस चार टेस्ट मैचों की सीरीज में एक बार फिर सफेद जर्सी में दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के मैदान पर प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलेगी जिसमें जोश, जुनून सब कुछ होगा। दोनों टीमों ने इस अहम सीरीज के लिए तैयारियां भी तेज कर दी हैं। सब अपनी-अपनी रणनीतियों के हिसाब से तैयारी कर रहे हैं। ऐसी ही एक भारतीय रणनीति के बारे में भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने खुलासा किया है।

राहुल द्रविड़ ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का फोकस फील्डिंग खासतौर पर स्लिप में कैचिंग पर होगा। अतीत में स्लिप में भारत की फील्डिंग चिंता का विषय रही है और द्रविड़ ने कहा कि टीम इसमें सुधार की कोशिश कर रही है। कोच द्रविड़ ने बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए एक वीडियो में कहा, "हर कोई फिट है और टेस्ट टीम को फिर साथ में देखकर अच्छा लग रहा है। हमने पिछले कुछ महीने में सफेद गेंद से काफी क्रिकेट खेला है।"

End Of Feed