IND vs AUS: इस एक चीज का खास अभ्यास कर रही है टीम इंडिया, कोच द्रविड़ ने किया खुलासा
India vs Australia test series 2023, Rahul Dravid on team India's preparations: भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जमकर तैयारी कर रही है। नौ फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट की तैयारी से पूर्व टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने एक खास बात का खुलासा किया है।
राहुल द्रविड़ (AP)
IND vs AUS Test Series 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से नागपुर में पहले टेस्ट मैच के साथ शुरू होगी। इस चार टेस्ट मैचों की सीरीज में एक बार फिर सफेद जर्सी में दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के मैदान पर प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलेगी जिसमें जोश, जुनून सब कुछ होगा। दोनों टीमों ने इस अहम सीरीज के लिए तैयारियां भी तेज कर दी हैं। सब अपनी-अपनी रणनीतियों के हिसाब से तैयारी कर रहे हैं। ऐसी ही एक भारतीय रणनीति के बारे में भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने खुलासा किया है।
राहुल द्रविड़ ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का फोकस फील्डिंग खासतौर पर स्लिप में कैचिंग पर होगा। अतीत में स्लिप में भारत की फील्डिंग चिंता का विषय रही है और द्रविड़ ने कहा कि टीम इसमें सुधार की कोशिश कर रही है। कोच द्रविड़ ने बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए एक वीडियो में कहा, "हर कोई फिट है और टेस्ट टीम को फिर साथ में देखकर अच्छा लग रहा है। हमने पिछले कुछ महीने में सफेद गेंद से काफी क्रिकेट खेला है।"
द्रविड़ ने आगे कहा, "इनमें कुछ खिलाड़ी सफेद गेंद के प्रारूप से टेस्ट खेलने आये हैं और नेटपर उन्हें अतिरिक्त अभ्यास करते देखकर अच्छा लगा।" भारतीय टीम वीसीए स्टेडियम पर नेट अभ्यास कर रही है। पहला टेस्ट वीसीए जामथा स्टेडियम पर खेला जायेगा। द्रविड़ ने कहा, "फील्डिंग काफी महत्वपूर्ण है। करीबी कैचिंग पर ध्यान देना होगा क्योंकि श्रृंखला में इसकी भूमिका अहम होगी।"
उन्होंने कहा, "स्लिप फील्डिंग और कैचिंग पर काफी फोकस रहेगा। जब आप लगातार यात्रा करते हैं तो इन चीजों पर काम करने का ज्यादा समय नहीं मिल पाता। हमने कुछ लंबे नेट सत्र किये। कोचिंग स्टाफ के लिये भी यह अच्छा है क्योंकि हम इतना ज्यादा क्रिकेट खेलते हैं कि इसके लिये समय नहीं मिल पाता।"
कोच द्रविड़ ने कहा, "इस हफ्ते अभ्यास के लिये समय मिल पाना अच्छा रहा । कोचिंग स्टाफ इसके लिये एक महीने से तैयारी कर रहा था। मुझे खुशी है कि सब कुछ ठीक चल रहा है।" नागपुर के बाद दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली में, तीसरा एक मार्च से धर्मशाला में और चौथा नौ मार्च से अहमदाबाद में खेला जायेगा। जिसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवम अवस्थी author
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited