Lanka Premier League 2024(LPL) Live Telecast: लीग के आखिरी मुकाबले में कोलंबो स्ट्राइकर्स और दांबुला सिक्सर्स के बीच होगी भिड़ंत, जानिए कब और कहां देख सकते हैं लाइव

CLS vs DAS Lanka Premier League 2024 Live Telecast, Where to Watch LPL Matches India: लंका प्रीमियर लीग 2024 के 20वें और लीग के आखिरी मुकाबले में कोलंबो स्ट्राइकर्स और दांबुला सिक्सर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जानिए इस रोमांचक मुकाबले को आप भारत में कब और कहां देख सकते हैं।

Photo : Twitter

लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो स्ट्राइकर्स और दांबुला सिक्सर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। (फोटो- LPL Twitter)

Colombo Strikers vs Dambulla Sixers Lanka Premier League 2024 Live Telecast, Where to Watch LPL Matches India: लंका प्रीमियर लीग के आखिरी मुकाबले में कोलंबो स्ट्राइकर्स ( Colombo Strikers ) का सामना दांबुला सिक्सर्स ( Dambulla Sixer ) से होगा। यह मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलंबो स्ट्राइकर्स की टीम नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, लेकिन दांबुला सिक्सर्स के लिए करो या मरो वाली स्थिति है। कोलंबो के खिलाफ दांबुला सिक्सर्स को अच्छे रनरेट के साथ जीतना होगा। लीग मुकाबले में कोलंबो स्ट्राइकर्स ने कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 4 मुकाबलों में जीत मिली है और 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 8 अंक के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है। वहीं, दांबुला सिक्सर्स की बात करें तो टीम ने 7 मैच खेले हैं और टीम को सिर्फ दो मुकाबले में जीत मिली है, जबकि 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 4 अंक के साथ टेबल मं सबसे नीचे यानी पांचवें नंबर पर है।

कोलंबो स्ट्राइकर्स का स्क्वॉड ( Colombo Strikers Squads )

थिसारा परेरा (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, निपुण धनंजय, सदीरा समरविक्रमा, शादाब खान, ग्लेन फिलिप्स, चमिका गुनासेकरा, दुनीथ वेलगे, रहमानुल्लाह गुरबाज, तस्कीन अहमद, एंजेलो परेरा, शेवॉन डैनियल, बिनुरा फर्नांडो, गरुका संकेथ, मथीशा पथिराना, शेहान फर्नांडो, कविन बंडारा, इसिता विजेसुंदरा, मुहम्मद वसीम, अल्लाह गजनफर।

दांबुला सिक्सर्स का स्कॉड ( Dambulla Sixers Squads )

मोहम्मद नबी (कप्तान), कुसल परेरा, दुशान हेमंथा, प्रवीण जयविक्रमा, दिलशान मधुशंका, नुवान तुषारा, मुस्तफिजुर रहमान, इब्राहिम जादरान, लाहिरू उदारा, अकिला धनंजय, दानुष्का गुनालथिका, नुवानीडू फर्नांडो, नुवान प्रदीप, रानेश सिल्वा, लाहिरू मधुशंका, सोनल दिनुशा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्क चैपमैन, सचिथा जयतिलके, तौहीद हृदॉय, निमेश विमुक्ति, असंका मनोज, चामिंडू विक्रमसिंघे।
End Of Feed
अगली खबर