अगले विश्व कप में खेलने और संन्यास के बारे में डेविड वॉर्नर ने दिया बड़ा बयान

डेविड वॉर्नर ने सिडनी टेस्ट में दोहरा शतक जड़कर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने के बाद अगले साल भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप में शिरकत को लेकर बड़ा बयान दिया है।

डेविड वॉर्नर( साभार Cricket Australia)

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने गुरुवार को कहा कि वह अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवरों के विश्वकप में खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन यदि टीम प्रबंधन कहता है कि संन्यास लेने का यही समय है तो वह ऐसा कर देंगे।

इस 36 वर्षीय बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की थी। यह उनका 100वां टेस्ट मैच था। वॉर्नर से पूछा गया क्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच उनका बॉक्सिंग डे पर आखिरी टेस्ट होगा, उन्होंने कहा,'मैं अगले साल होने वाले विश्व कप में खेलने के लिए प्रतिबद्ध हूं।'

इस बांए हाथ के बल्लेबाज ने कहा, 'मैं खुद को फिट रखूंगा और लगातार रन बनाने की कोशिश करूंगा, लेकिन यदि वे (टीम प्रबंधन) मुझसे आकर कहते हैं कि (संन्यास लेने का) यही समय है तो मैं अलविदा कहने के लिए तैयार हूं।'

End Of Feed