उत्तर प्रदेश में तीसरे क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण शुरू, 2025 तक पूरा हो जाएगा काम

Third Cricket Stadium in Uttar Pradesh: वाराणसी में बनने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इसका काम करीब 30 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। यह उत्तर प्रदेश का तीसरा क्रिकेट स्टेडियम होगा। इससे पहले कानपुर और लखनऊ में पहले से इंटरनेशनल लेवल का क्रिकेट स्टेडयम मौजूद है।

वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण शुरू। (फोटो- Johns Twitter)

Third Cricket Stadium in Uttar Pradesh: वाराणसी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करने वाली संस्था लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने काम संभाल लिया हैं और करीब 30 माह में इसका काम पूरा होने की उम्मीद हैं। उत्तर प्रदेश में कानपुर और लखनऊ के बाद यह तीसरा स्टेडियम होगा जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जायेंगे। कानपुर में ग्रीन पार्क और लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पहले से हैं।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंकित चटर्जी ने मंगलवार को पीटीआई भाषा को बताया, 'एलएनटी ने वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम का कामकाज संभाल लिया हैं । इस स्टेडियम के निर्माण के लिए एलएनटी को 331 करोड़ रुपये तथा जीएसटी का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। कंपनी 30 माह में दिसंबर 2025 तक स्टेडियम का निर्माण करेगी।'

उन्होंने बताया कि उप्र सरकार से करीब 31 एकड़ जमीन पहले ही प्राप्त हो चुकी हैं । इस जमीन के समतलीकरण का काम हो रहा हैं । एलएनटी अभी स्टेडियम के डिजायन पर काम कर रही हैं। बारिश के बाद सितंबर माह के अंत तक स्टेडियम के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा । इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 30 हजार होगी।

End Of Feed