अमेरिका के खिलाफ भिड़ंत से पहले न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत ने टीम इंडिया की मेजबानी
भारत के न्यूयॉर्क स्थित भारत महावाणिज्य दूतावास के प्रमुख बिनय श्रीकांत प्रधान ने भारतीय टीम की मेजबानी की। इस कार्यक्रम में भारतीय टीम के सदस्यों ने प्रवासी भारतीयों के साथ चर्चा भी की।
भारतीय क्रिकेट टीम (साभार India in New York)
- भारतीय टीम बुधवार को न्यूयॉर्क स्थित भारत के वाणिज्य दूतावास पहुंची
- पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया का हुआ शानदार स्वागत
- भारतीय टीम के सदस्यों ने की प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात
न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत बिनय श्रीकांत प्रधान ने देश की क्रिकेट टीम की मेजबानी की जो यहां चल रहे टी 20 विश्व कप लिए आयी हुई है। प्रधान और न्यूयॉर्क में भारतीय प्रवासियों ने कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की अगुआई वाले भारतीय दल का स्वागत किया। इस मौके पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद थे।
टीम इंडिया का किया शानदार स्वागत
न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने ट्वीट किया,'न्यूयॉर्क में महावाणिज्य दूत प्रधान और भारतीय प्रवासियों ने टीम इंडिया का स्वागत किया। कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और टीम के सदस्यों ने विभिन्न क्षेत्रों के भारतीय प्रवासी लोगों से बातचीत की। पूरी टीम, विशेष रूप से अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का धन्यवाद।'
टीम इंडिया की विश्व विजय चाहते हैं प्रवासी भारतीय
इसमें लिखा गया,'यह पहली बार है जब टीम इंडिया न्यूयॉर्क में क्रिकेट खेल रही है और पहली बार अमेरिका में विश्व कप खेल रही है। टीम इंडिया को टी20 विश्व कप के साथ घर वापस जाने के लिए चीयर कर रहे हैं।' रोहित की अगुवाई वाली भारतीय टीम अब बुधवार को टूर्नामेंट के सह मेजबान अमेरिका से खेलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
BGT में हार के बाद अजीत अगरकर से मिलेंगे BCCI सचिव, रोहित के भविष्य पर हो सकती है चर्चा
कंगाली में आटा गीला, द. अफ्रीका के खिलाफ करारी हार के बाद पाकिस्तानी टीम पर ICC ने लगाया जुर्माना
PSL की फिर हुई फजीहत, ECB ने अभी तक नहीं दी मंजूरी, स्मिथ और विलियमसन जैसे खिलाड़ियों का भी खेलना मुश्किल
एबी डिविलियर्स को उम्मीद, भारतीय खिलाड़ियों को BCCI देगा इस टी20 लीग में खेलने की छूट
'हमें ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो..' रोहित-कोहली के भविष्य पर गावस्कर का बड़ा बयान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited