पूरी रात सो नहीं पाया, मुंबई के खिलाफ मैच से पहले केकेआर स्टार ने सुनाई आप-बीती

IPL 2024: केकेआर की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। शनिवार को खेले गए मुकाबले में उसने मुंबई इंडियंस को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई। इस मुकाबले में पहली बार नितीश राणा को इस सीजन खेलने का मौका मिला। मैच के बाद उन्होंने बताया कि मैच से पहले वह पूरी रात सो नहीं पाए थे।

कोलकाता नाईट राइडर्स (साभार-IPL)

IPL 2024: शनिवार को आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। यह मुकाबवा नितीश राणा के लिए बेहद खास था क्योंकि यह मैच इस सीजन का उनका पहला मुकाबला था। राणा इंजरी के कारण अब तक टीम से बाहर थे। उनके उंगली में चोट लगी थी।

राणा पिछले साल स्टैंड-इन कप्तान थे क्योंकि श्रेयस अय्यर इंजरी के कारण केकेआर का हिस्सा नहीं थे। मुंबई के खिलाफ इस अहम मुकाबले में राणा ने वापसी करते हुए 23 गेंदों में 33 रन की पारी खेली। लेकिन उनके लिए यह मुकाबला आसान बिल्कुल नहीं था। मैच से पहले उन्होंने अपनी स्थिति को लेकर बातचीत की है। उन्होंने बताया कि वह पूरी रात सो नहीं पाए थे।

पूरी रात सो नहीं पाए थे राणा

End Of Feed