पूरी रात सो नहीं पाया, मुंबई के खिलाफ मैच से पहले केकेआर स्टार ने सुनाई आप-बीती
IPL 2024: केकेआर की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। शनिवार को खेले गए मुकाबले में उसने मुंबई इंडियंस को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई। इस मुकाबले में पहली बार नितीश राणा को इस सीजन खेलने का मौका मिला। मैच के बाद उन्होंने बताया कि मैच से पहले वह पूरी रात सो नहीं पाए थे।
कोलकाता नाईट राइडर्स (साभार-IPL)
IPL 2024: शनिवार को आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। यह मुकाबवा नितीश राणा के लिए बेहद खास था क्योंकि यह मैच इस सीजन का उनका पहला मुकाबला था। राणा इंजरी के कारण अब तक टीम से बाहर थे। उनके उंगली में चोट लगी थी।
राणा पिछले साल स्टैंड-इन कप्तान थे क्योंकि श्रेयस अय्यर इंजरी के कारण केकेआर का हिस्सा नहीं थे। मुंबई के खिलाफ इस अहम मुकाबले में राणा ने वापसी करते हुए 23 गेंदों में 33 रन की पारी खेली। लेकिन उनके लिए यह मुकाबला आसान बिल्कुल नहीं था। मैच से पहले उन्होंने अपनी स्थिति को लेकर बातचीत की है। उन्होंने बताया कि वह पूरी रात सो नहीं पाए थे।
पूरी रात सो नहीं पाए थे राणा
“चोट के कारण पहले 20-22 दिनों तक मैंने बल्ला तक नहीं छुआ। इसके बाद मैंने एक हाथ से बल्लेबाजी करना शुरू किया और जो भी कर सकता था किया। जब मैं अकेला बैठा होता तो अपनी पारी की कल्पना करता। सच कहूं तो मैं पूरी रात सो नहीं सका, ऐसा लग रहा था जैसे मैं आईपीएल का पहला गेम खेलने जा रहा हूं क्योंकि दस बेहतरीन मैचों के बाद मुझे मौका मिल रहा था। मैं लगभग सुबह 8:30 बजे सोया क्योंकि चिंता के कारण मैं पूरी रात सो नहीं सका। ये वो चीजें हैं जो आपके अंदर की भूख को जिंदा रखती हैं।”
इस साल केकेआर में क्या अलग
नितीश राणा ने यह भी बताया कि इस साल केकेआर की टीम में क्या अलग है। उन्होंने कहा 'ड्रेसिंग रूम में एक भरोसा होता है जहां किसी के असफल होने पर हर खिलाड़ी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले लेता है। यह सब चंदू सर (चंद्रकांत पंडित) और गौती भैया (गौतम गंभीर) के कारण है। केकेआर अब अपने अगले मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited