बंगाल में IPL की तर्ज पर होगी टी20 की नई क्रिकेट लीग, इन खिलाड़ियों को मिलेगी प्रायोरिटी

New T20 League In Bengal: बंगाल के फैंस को एक नई खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल बंगाल क्रिकेट संघ जल्द ही आईपीएल की तर्ज पर एक नई क्रिकेट लीग की शुरुआत करने जा रही है। इसमें केवल राज्य के लोगों को प्रायोरिटी दी जाएगी।

Cricket Association of Bengal

आईपीएल की तर्ज पर बंगाल में नई क्रिकेट लीग (IPL And CAB)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • आईपीएल की तर्ज पर नई टी20 लीग
  • बंगाल क्रिकेट संघ करेगी शुरुआत
  • जून में आयोजित होगा पहला सीजन

New T20 League In Bengal: बंगाल के पास अंतत: अपनी क्षेत्रीय क्रिकेट लीग ‘बंगाल प्रो टी20’ होगी जो आईपीएल पर अधारित होगी। बंगाल क्रिकेट संघ (cricket association of Bengal ) ने हालांकि घोषणा की कि इस लीग में सिर्फ राज्य के खिलाड़ी हिस्सा ले पाएंगे। इस लीग का 21 दिन का पहला सत्र जून में होगा जिसमें आठ पुरुष और महिला टीम हिस्सा लेंगी। बंगाल प्रो टी20 मे आईपीएल के मॉडल और उसके खेलने की परिस्थितियों का पालन किया जाएगा लेकिन कैब अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि राज्य के बाहर के खिलाड़ियों और कोच को इस लीग का हिस्सा बनने की स्वीकृति नहीं होगी।

पुरुष लीग ईडन गार्डन्स पर होगी जबकि साल्ट लेक के जाधवपुर विश्वविद्यालय का दूसरा परिसर महिला मुकाबलों की मेजबानी करेगा। प्रत्येक दिन दो मुकाबले होंगे। प्रत्येक पुरुष टीम में 17 जबकि महिला टीम में 16 खिलाड़ी होंगे। स्नेहाशीष ने कहा, ‘‘सभी आठ टीम फ्रेंचाइजी आधारित होगी जो पहली बार (क्षेत्रीय टी20 लीग में) होगा। हमने अब तक फ्रेंचाइजी को अंतिम रूप नहीं दिया है जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टीमें पूरी तरह से फ्रेंचाइजी के स्वामित्व में होंगी और सभी खिलाड़ियों को वेतन सीमा के अनुसार भुगतान किया जाएगा। कैब लीग के लिए कोई खर्च नहीं उठाएगा।’’

पता चला है कि कैब आठ फ्रेंचाइजियों के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स, आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप (लखनऊ सुपर जाइंट्स), बंधन बैंक, श्राची ग्रुप और रश्मि सीमेंट सहित अन्य से बातचीत कर रहा है। कैब ने 2020-21 में एक क्षेत्रीय टी20 टूर्नामेंट आयोजित किया था लेकिन एक सत्र के बाद इसे रोकना पड़ा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited