ICC के विरुद्ध गया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, उस्मान ख्वाजा को दी खास मंजूरी

Usman Khwaja Cricket Australia approval: आईसीसी द्वारा अपील खारिज होने के बाद अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को आखिरकार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक खुशखबरी दी गई है।

उस्मान ख्वाजा (फोटो- ICC Twitter)

Usman Khwaja Cricket Australia approval: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को बड़ी खुशखबरी दी है। बोर्ड ने आईसीसी के निर्णय के विरुद्ध जाते हुए टेस्ट ओपनर को अपने जूतों पर डव और ओलिव के प्रतीक का उपयोग करने की मंजूरी दे दी है। हालांकि इसका उपयोग ख्वाजा केवल बिग बैश लीग में ही कर सकते हैं। चूंकि आईसीसी ने बल्लेबाज की अपील खारिज कर दी है, इसलिए ख्वाजा अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपने बल्ले पर प्रतीक चिन्ह नहीं लगा सकते।

संबंधित खबरें

उस्मान ख्वाजा ने आईसीसी को एक पत्र भेजा था जहां उन्होंने मानवीय आधार पर विश्व की शीर्ष क्रिकेट संस्था से अपने जूतों पर शांति प्रतीक को लगाने की अपील की थी। लेकिन बल्लेबाज के अनुरोध को आईसीसी ने खारिज कर दिया। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी आपातकालीन बैठक में उनके अनुरोध को मंजूरी दे दी है। इसका मतलब है कि ख्वाजा बिग बैश लीग के दौरान ब्रिस्बेन हीट्स के लिए खेलते समय प्रतीक चिन्ह पहन सकते हैं।

संबंधित खबरें

आईसीसी के नियमों के विरुद्ध है ये चिन्ह

संबंधित खबरें
End Of Feed