क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यौन शोषण के पीड़ितों से माफी मांगी, मदद करने की कोशिश

Cricket Australia: ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने यौन पीड़ितों से माफी मांगते हुए उनकी मदद के लिए रास्ते खोजने शुरू कर दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर जेमी मिशेल ने इस साल की शुरुआत में आरोप लगाया था कि 1985 में श्रीलंका दौरे के दौरान टीम के अधिकारियों ने उनका ‘यौन शोषण’ किया था।

ca

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

तस्वीर साभार : भाषा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को देश में खेल से जुड़े बाल यौन शोषण के पीड़ितों से माफी मांगते हुए कहा कि बोर्ड पीड़ितों की मदद करने के तरीके तलाश रहा है। सीए के अध्यक्ष डॉ. लैकलेन हेंडरसन ने एक बयान में यौन शोषण की घटनाओं को ‘भयावह मुद्दा’ करार दिया।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर जेमी मिशेल ने इस साल की शुरुआत में आरोप लगाया था कि 1985 में श्रीलंका दौरे के दौरान टीम के अधिकारियों ने उनका ‘यौन शोषण’ किया था। सीए अपनी अगली बोर्ड बैठक के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है।

हेंडरसन ने एक बयान में कहा, ‘‘जो हुआ उसे हम बदल नहीं सकते लेकिन पीड़ितों की सहायता के लिए हमें वह करना होगा जो हम कर सकते हैं। सीए की ओर से मैं हर उस व्यक्ति से माफी मांगना चाहता हूं जिसने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट से जुड़े होने के दौरान यौन शोषण का सामना किया।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited