क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कर सकता है डेविड वॉर्नर की कप्तानी पर लगा प्रतिबंध

डेविड वॉर्नर पर बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद कप्तानी करने पर लगाया गया आजीवन प्रतिबंध हटाने पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया विचार कर रहा है। इस खबर के सामने आने के बाद उनके वनडे टीम का कप्तान बनाए जाने की संभावना बढ़ गई है।

David-Warner

सिडनी: दक्षिण अफ्रीका में साल 2018 में हुए बॉल टेंपरिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद डेविड वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कप्तानी करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। ऐसे में आरोन फिंच के वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने के बाद वनडे टीम के कप्तान का पद खाली है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नए कप्तान की तलाश में जुटा है।

वॉर्नर हैं वनडे कप्तानी के हैं दावेदार अब खबर आ रही है कि डेविड वॉर्नर पर कप्तानी करने पर लगे आजीवन प्रतिबंध हटाने को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के निदेशक विचार कर रहे हैं। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। करियर के सौ टी20 और सौ टेस्ट मैच खेलने के करीब पहुंचे वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम की कप्तानी के दावेदार हैं। वह हालांकि मौजूदा नियमों के तहत कप्तानी नहीं कर सकते।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सीए को नियमों में बदलाव करना होगा ताकि वॉर्नर पर लगा प्रतिबंध हटाया जा सके। होबार्ट में शुक्रवार को होने वाली बैठक में निदेशक इस पर बात करेंगे।' सीए के चेयरमैन लाचलान हेंडरसन के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि जरूरत पड़ने पर नियमों में बदलाव किया जायेगा।

End Of Feed