क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कर सकता है डेविड वॉर्नर की कप्तानी पर लगा प्रतिबंध
डेविड वॉर्नर पर बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद कप्तानी करने पर लगाया गया आजीवन प्रतिबंध हटाने पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया विचार कर रहा है। इस खबर के सामने आने के बाद उनके वनडे टीम का कप्तान बनाए जाने की संभावना बढ़ गई है।
सिडनी: दक्षिण अफ्रीका में साल 2018 में हुए बॉल टेंपरिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद डेविड वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कप्तानी करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। ऐसे में आरोन फिंच के वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने के बाद वनडे टीम के कप्तान का पद खाली है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नए कप्तान की तलाश में जुटा है।
वॉर्नर हैं वनडे कप्तानी के हैं दावेदार अब खबर आ रही है कि डेविड वॉर्नर पर कप्तानी करने पर लगे आजीवन प्रतिबंध हटाने को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के निदेशक विचार कर रहे हैं। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। करियर के सौ टी20 और सौ टेस्ट मैच खेलने के करीब पहुंचे वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम की कप्तानी के दावेदार हैं। वह हालांकि मौजूदा नियमों के तहत कप्तानी नहीं कर सकते।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सीए को नियमों में बदलाव करना होगा ताकि वॉर्नर पर लगा प्रतिबंध हटाया जा सके। होबार्ट में शुक्रवार को होने वाली बैठक में निदेशक इस पर बात करेंगे।' सीए के चेयरमैन लाचलान हेंडरसन के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि जरूरत पड़ने पर नियमों में बदलाव किया जायेगा।
अनुभवी कप्तान चाहते है बोर्ड, अगले साल है विश्व कपआरोन फिंच के वनडे क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद से 35 वर्षीय डेविड वॉर्नर को आगामी वनडे विश्व कप से पहले टीम का नया कप्तान बनाए जाने की चर्चाएं जोरों पर हैं लेकिन उनकी राह का रोड़ा प्रतिबंध बन रहा है। ऐसे में वॉर्नर ने प्रतिबंध हटाने के बारे में बोर्ड से बात करने का फैसला किया था। अब उनकी मेहनत रंग लाई है और कप्तानी के लिए कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने के बाद बोर्ड ने वॉर्नर के लिए दरवाजे खोलने का फैसला किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited