Glenn Maxwell Update: मैक्सवेल की बढ़ी मुश्किलें, देर रात पार्टी करने का है मामला

Glenn Maxwell Update: ग्लेन मैक्सवेल अक्सर अलग-अलग विवादों में रहते हैं। इस बार उनकी मुश्किल बढ़ने वाली है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया मैक्सवेल के खिलाफ जांच कर रही है। उन पर देर रात तक पार्टी करने का आरोप है।

ग्लेन मैक्सवेल(साभार-X)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल से जुड़ी घटना की जांच शुरू कर दी है जिन्हें पिछले हफ्ते एडीलेड में देर रात पार्टी करने के बाद अस्पताल ले जाना पड़ा था। ‘डेली टेलीग्राफ’ के अनुसार मैक्सवेल मदिरा पी रहे थे और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली की मौजूदगी वाले बैंड ‘सिक्स एंड आउट’ का कंसर्ट देख रहे थे जब उनकी तबीयत बिगड़ गई।

सीए ने कहा है कि उसे मैक्सवेल से जुड़ी घटना की जानकारी है। इस ऑलराउंडर ने पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के अनुसार सीए ने बयान में कहा, ‘‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सप्ताहांत एडीलेड में ग्लेन मैक्सवेल से जुड़ी घटना की जानकारी है और आगे की सूचना मांगी जा रही है।’’

पिछले हफ्ते फाइनल में जगह बनाने में असफल होने के बाद बिग बैश लीग टीम मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी छोड़ने वाले मैक्सवेल को दो से छह फरवरी तक वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया की 13 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।

End Of Feed