IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले दिवंगत फिल ह्यूज को श्रद्धांजलि देगा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
Phillip Hughes 10th Death Anniversary: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिवंगत फिल ह्यूज को उनके देहांत की दसवीं बरसी पर श्रद्धांजलि देने का प्लान बनाया है। जानिए आयोजित होंगे कौन से कार्यक्रम?
फिल ह्यूज (साभार Twitter)
पर्थ: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूर्व क्रिकेटर फिलीप ह्यूज के देहांत की 10वीं बरसी पर कई कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच छह दिसंबर से एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले उन्हें श्रृद्धांजलि देना शामिल है।
शेफील्ड शील्ड के दौरान खिलाड़ी बांधेंगे बांह पर काली पट्टी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आगामी तीन शेफील्ड शील्ड मैचों के दौरान भी उन्हें श्रृद्धांजलि देगा जब खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलेंगे और झंडे आधे झुके रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के लिये 26 टेस्ट खेल चुके ह्यूज अपने 26वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले 2014 में मैदान पर एक घरेलू मैच के दौरान बाउंसर लगने से इस दुनिया में नहीं रहे।
सीन एबॉट की बाउंसर लगी थी सिर पर
सिडनी क्रिकेट मैदान पर सीन एबॉट का बाउंसर उनके सिर पर लगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली ने कहा,'हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि ह्यूज का परिवार इसे लेकर सहज रहे और हम उनके जीवन और असाधारण उपलब्धियों का जश्न सही तरीके से मना सकें।' खेल के चौथे दिन उनकी याद में एक मिनट का मौन भी रखा जायेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited