खिलाडियों से 'अश्लील' बातें करने के आरोप में क्रिकेट कोच गिरफ्तार, ऑडियो वायरल होने पर आत्महत्या का किया था प्रयास

Cricket coach Narendra Shah arrested: अकादमी में आने वाले खिलाडियों से कथित रूप से ‘आपत्तिजनक’ बातें करने वाले क्रिकेट प्रशिक्षक नरेंद्र शाह को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच कर रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला ने बताया कि नरेंद्र शाह को एम्स ऋषिकेश से छुट्टी दिए जाने के तत्काल बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

Cricket coach arrested

क्रिकेट कोच को किया गया गिरफ्तार (Representative Image)

तस्वीर साभार : भाषा

प्रशिक्षु खिलाडियों से कथित रूप से ‘आपत्तिजनक’ बातें करने वाले क्रिकेट प्रशिक्षक नरेंद्र शाह को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच कर रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला ने बताया कि शाह को एम्स ऋषिकेश से छुट्टी दिए जाने के तत्काल बाद बृहस्पतिवार रात गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रशिक्षु खिलाडियों से कथित ‘आपत्तिजनक’ बातें करने का ऑडियो प्रसारित होने के बाद शाह ने जहर खाकर कथित रूप से आत्महत्या का प्रयास किया था जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती था। शाह को अस्पताल से छुट्टी मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच गयी थी।

इससे पहले, उनकी ‘लिटिल मास्टर क्रिकेट एकेडमी’ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही एक लड़की के पिता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पिछले महीने शाह के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 354, पॉक्सो अधिनियम तथा अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

इसके बाद दो और प्रशिक्षु क्रिकेटर भी सामने आयीं और उन्होंने शाह के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने शिकायत करने वाली तीनों लड़कियों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं।

शाह के लड़कियों से अश्लील बातचीत करते कथित ऑडियो प्रसारित होने के बाद शाह ने 24 मार्च को जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। उसे हांलांकि, तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों के उपचार से उसकी जान बच गयी।

मामले का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड क्रिकेट संघ ने भी शाह को सह-समन्वयक पद से हटा दिया था। संघ ने उन्हें महिला क्रिकेट की जिम्मेदारी दी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited