New South African Captain: दक्षिण अफ्रीका को मिला नया टेस्ट कप्तान, अब इनके कंधों पर होगी जिम्मेदारी

CSA appoints new test captain of South Africa Cricket Team: क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अचानक लिए फैसले में अपना टेस्ट कप्तान बदलने का ऐलान कर दिया है। अब तक दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम की कमान डीन एल्गर के हाथों में थी लेकिन अब उनकी टेस्ट टीम की कमान बल्लेबाज तेम्बा बावुमा के हाथों में होगी।

दक्षिण अफ्रीका को मिला नया टेस्ट कप्तान (BCCI)

मुख्य बातें
  • दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम को मिला नया कप्तान
  • क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने किया बड़ा बदलाव
  • अब तेम्बा बावुमा संभालेंगे टीम की कमान

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने अचानक एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने टेस्ट कप्तान में बदलाव कर दिया है। अब दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम के कप्तान डीन एल्गर नहीं बल्कि तेम्बा बावुमा होंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने ये फैसला सुनाया है और साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान भी किया।

तेम्बा बावुमा को टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। वो दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम के कप्तान भी है। बेशक डीन एल्गर से कप्तानी छीन ली गई है लेकिन वो टीम के लिये खेलने के लिये उपलब्ध रहेंगे।

End Of Feed