अगले मैच में भी नहीं खेलेंगे शुभमन गिल, चेन्नई में मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे

शुभमन गिल 11 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे।

Shubhman  Gill

शुभमन गिल

Cricket World Cup 2023: टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल 9 अक्टूबर 2023 को टीम के साथ दिल्ली नहीं जाएंगे। सलामी बल्लेबाज गिल चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भी नहीं खेल पाए थे। वह 11 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे। वह चेन्नई में ही रुकेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।

भारत के स्टार बल्लेबाज शुबमन गिल डेंगू बुखार से पीड़ित हैं, अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के दूसरे क्रिकेट विश्व कप 2023 मैच में नहीं खेल पाएंगे, बीसीसीआई ने पुष्टि की है। शुभमन गिल पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित होने के कारण चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के भारत के शुरुआती मैच से बाहर हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में ईशान किशन ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा के साथ जोड़ी बनाकर ओपनिंग बल्लेबाज की जगह ली।

एक विज्ञप्ति में बीसीसीआई ने कहा- टीम इंडिया के बल्लेबाज शुबमन गिल 9 अक्टूबर 2023 को टीम के साथ दिल्ली की यात्रा नहीं करेंगे। वह सलामी बल्लेबाज जो चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में टीम के पहले मैच में नहीं खेले थे। वह 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे। वह चेन्नई में ही रुकेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited