पहचानो तो जानेंः खेतों में खेलकर बना क्रिकेटर, बताइए कौन है किसान पिता का ये होनहार बेटा
Guess the Cricketer: क्रिकेट की दुनिया में कई खिलाड़ी ऐसे हुए जिनका बचपन सामान्य रहा, मैदान पर उतरने से पहले उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वो अपने राज्य या फिर एक दिन अपने देश का नाम रोशन करेंगे। ऐसा ही एक क्रिकेटर ये भी है जिसने अपने किसान पिता के खेतों में अभ्यास शुरू करते हुए अब इतिहास रचा।
पहचानिए कौन है ये क्रिकेटर (Instagram)
मुख्य बातें
- पहचानिए कौन है ये क्रिकेटर?
- पंजाब के फजिल्का में हुआ जन्म
- आज 23 साल के हैं और भारतीय क्रिकेट की जान हैं
Cricketer's childhood photos, Guess the cricketer: खेल की दुनिया में अपना एक मुकाम बनाना आसान नहीं होता। कम ही ऐसे होते हैं जो शीर्ष तक पहुंचने का दम रखते हैं। ये सब कुछ मुमकिन हो पाता है मेहनत और लगन के दम पर। ऐसे ही कई खिलाड़ी भारत में भी हुए हैं और आज भी ये सिलसिला जारी है। क्रिकेट की दुनिया में भी इसके कई उदाहरण देखने को मिल जाते हैं। हम ऐसे ही एक क्रिकेटर की बात करने जा रहे हैं जिसकी बचपन की तस्वीरों से उसे पहचान पाना काफी मुश्किल है।
पंजाब के फजिल्का में एक किसान को क्रिकेट का शौक तो था लेकिन जिम्मेदारियों के चलते वो अपने उस शौक को पूरा नहीं कर सका। जब बेटा हुआ तो उसमें उस लगन को देखा और उससे प्रोत्साहित करने का फैसला किया। फैसला भी ऐसा कि जब सुविधाओं का आभाव दिखा तो अपने खेतों को ही मैदान में बदल डाला ताकि बेटा अभ्यास कर सके। परिवार का समर्पण और बेटे की मेहनत रंग लाई और देश को मिला एक शानदार क्रिकेटर, आप यहां जिस बच्चे की तस्वीर देख रहे हैं, वो हैं शुभमन गिल (Shubman Gill)।
शुभमन गिल का परिवार
शुभमन गिल बचपन में बेहद शर्मीले थे और आज भी कम शर्मीले नहीं हैं। अपनी बहन शाहनील के साथ उन्होंने बचपन गुजारा और शाहनील को भी क्या पता था कि एक दिन उसका भाई पूरे देश का नाम रोशन करेगा।
अपने पिता और बहन के साथ शुभमन गिल (Instagram)
आज शुभमन गिल टीम इंडिया के शीर्ष ओपनर्स में शुमार किए जाते हैं। सिर्फ इसी साल की बात करें तो 2023 अगर किसी क्रिकेटर के लिए सबसे शानदार साबित हुआ है तो वो शुभमन गिल ही हैं। इस दौरान उन्होंने वनडे में दोहरा शतक जड़ने का कमाल किया। अब तक वनडे क्रिकेट में वो इस साल सिर्फ 9 मैचों में 624 रन जड़ चुके हैं जिसमें 1 दोहरा शतक, 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है।
इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी वो साल 2023 में खूब धमाल मचाने में सफल रहे हैं। इस साल तीन टेस्ट मैचों में वो 154 रन बना चुके हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में 128 रनों की पारी शामिल रही।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवम अवस्थी author
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited