पहचानो तो जानेंः खेतों में खेलकर बना क्रिकेटर, बताइए कौन है किसान पिता का ये होनहार बेटा

Guess the Cricketer: क्रिकेट की दुनिया में कई खिलाड़ी ऐसे हुए जिनका बचपन सामान्य रहा, मैदान पर उतरने से पहले उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वो अपने राज्य या फिर एक दिन अपने देश का नाम रोशन करेंगे। ऐसा ही एक क्रिकेटर ये भी है जिसने अपने किसान पिता के खेतों में अभ्यास शुरू करते हुए अब इतिहास रचा।

पहचानिए कौन है ये क्रिकेटर (Instagram)

मुख्य बातें
  • पहचानिए कौन है ये क्रिकेटर?
  • पंजाब के फजिल्का में हुआ जन्म
  • आज 23 साल के हैं और भारतीय क्रिकेट की जान हैं
Cricketer's childhood photos, Guess the cricketer: खेल की दुनिया में अपना एक मुकाम बनाना आसान नहीं होता। कम ही ऐसे होते हैं जो शीर्ष तक पहुंचने का दम रखते हैं। ये सब कुछ मुमकिन हो पाता है मेहनत और लगन के दम पर। ऐसे ही कई खिलाड़ी भारत में भी हुए हैं और आज भी ये सिलसिला जारी है। क्रिकेट की दुनिया में भी इसके कई उदाहरण देखने को मिल जाते हैं। हम ऐसे ही एक क्रिकेटर की बात करने जा रहे हैं जिसकी बचपन की तस्वीरों से उसे पहचान पाना काफी मुश्किल है।
पंजाब के फजिल्का में एक किसान को क्रिकेट का शौक तो था लेकिन जिम्मेदारियों के चलते वो अपने उस शौक को पूरा नहीं कर सका। जब बेटा हुआ तो उसमें उस लगन को देखा और उससे प्रोत्साहित करने का फैसला किया। फैसला भी ऐसा कि जब सुविधाओं का आभाव दिखा तो अपने खेतों को ही मैदान में बदल डाला ताकि बेटा अभ्यास कर सके। परिवार का समर्पण और बेटे की मेहनत रंग लाई और देश को मिला एक शानदार क्रिकेटर, आप यहां जिस बच्चे की तस्वीर देख रहे हैं, वो हैं शुभमन गिल (Shubman Gill)।
End Of Feed