होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

विराट कोहली के कमरे में तस्वीरें लेने वाले कर्मचारी को होटल ने हटाया, मांगी माफी

Hotel apologise to virat kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज व पूर्व कप्तान विराट कोहली पर्थ में जिस होटल के कमरे में ठहरे थे, वहां के एक कर्मचारी ने उनके कमरे का वीडियो बनाया व तस्वीरें खींची थीं। विराट ने इस पर सोशल मीडिया में नाराजगी जताई तो होटल ने अपने कर्मचारी को हटाया और माफी भी मांगी।

virat_kohli_apvirat_kohli_apvirat_kohli_ap

विराट कोहली (AP)

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला अच्छा नहीं रहा। ना बल्ले से रन निकले और ऊपर से एक महत्वपूर्ण कैच भी छूट गया। इसको लेकर तो विराट कोहली चर्चा में थे ही, बाद में वो सोशल मीडिया में भी चर्चा का विषय बन गए। इसकी वजह बना एक वीडियो जो होटल कर्मचारी ने विराट कोहली के कमरे का बनाया था। विराट इससे काफी नाखुश हुए और अपनी नाराजगी जताई, अब होटल ने माफी मांगी है और उस कर्मचारी को भी हटाया है।

विराट कोहली पर्थ के जिस होटल के कमरे में ठहरे थे वहां किसी कर्मचारी ने विराट कोहली के कमरे का वीडियो बनाया और देखते-देखते ये वायरल भी हो गया। जब विराट ने अपनी निजता में दखल पाया तो उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की। इसके बाद एक रिपोर्ट के मुताबिक होटल प्रशासन को भी एक्शन में आना पड़ा और माफीनामा जारी करना पड़ा।

रिपोर्ट के मुताबिक होटल द्वारा बयान में कहा गया कि, "हम अपने मेहमान से माफी मांगते हैं और हम इस बात तो सुनिश्चित भी करेंगे कि ये ऐसा आखिरी मामला हो। जो लोग इस मामले में शामिल थे उनको होटल अकाउंट से हटा दिया गया है।"

End Of Feed