42 साल का शेरः पर्दे के पीछे ये हो रहा है, CSK के बॉलिंग सलाहकार ने धोनी को लेकर किया बड़ा खुलासा

CSK Bowling Coach Revelation About MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार रात मुंबई इंडियंस को उसी के घर (वानखेड़े स्टेडियम) में मात दी। इस मैच में धोनी की 20 रनों की ताबड़तोड़ पारी अंत में जीत का अंतर साबित हुई। चेन्नई ने 20 रन से ही मैच जीता। धोनी के इस कमाल के बाद चेन्नई के बॉलिंग सलाहकार एरिक सिमंस ने एम एस धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

IPL 2024, Eric Simmons Revelation About MS Dhoni

एरिक सिमंस ने एम एस धोनी को लेकर किया खुलासा (CSK/IPL)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग सलाहकार का धोनी को लेकर खुलासा
  • एरिक सिमंस हैं चेन्नई टीम के बॉलिंग सलाहकार
  • सिमंस ने बताया क्या होता है चेन्नई सुपर किंग्स के नेट्स सत्र में

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के गेंदबाजी सलाहकार एरिक सिमंस (Eric Simmons) ने खुलासा किया है कि उनके गेंदबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के खिलाफ डेथ ओवरों की गेंदबाजी करते हैं और ट्रेनिंग सत्र में उनके खिलाफ सफल रहने वाली रणनीतियां मैच के दौरान भी अच्छा काम करती हैं।

धोनी सुपरकिंग्स की पारी की आखिरी चार गेंदों पर बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने पहली तीन गेंदों पर छक्के लगाकर टीम को रविवार रात मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के आखिरी ओवर में 26 रन जुटाने में मदद की। उनकी चार गेंद में नाबाद 20 रन की पारी अंत में अंतर साबित हुई और मुंबई इंडियन्स को 20 रन से हराकर सुपरकिंग्स की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई।

सिमंस ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, "वे हमें 200 रन से कम पर रोकने पर विचार कर रहे थे और फिर वे अचानक इस तरह के एक ओवर के साथ 206 रन का सामना कर रहे थे। वह हर बार हमें आश्चर्यचकित करता रहता है। वहां जाना और पहली ही गेंद पर छक्का जड़ना और फिर उसकी तरह बल्लेबाजी जारी रखना आसान नहीं है।"

यहां क्लिक करके देखें महेंद्र सिंह धोनी के वो 3 लगातार छक्के, जिन्होंने मुंबई और पांड्या को पस्त कर दिया

उन्होंने कहा, "लेकिन वह नेट्स पर शानदार बल्लेबाजी कर रहा है... महेंद्र सिंह धोनी का एक और अविश्वसनीय पल।" भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच सिमंस ने कहा कि एक बल्लेबाज के रूप में धोनी सीएसके के लिए डेथ ओवरों में अपने गेंदबाजी कौशल का परीक्षण करने के लिए आदर्श रहे हैं।

सिमंस ने कहा, "विकेट पर उनका धैर्य... जब हम डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हैं तो सत्र पूर्व ट्रेनिंग में उनके खिलाफ अभ्यास करते हैं क्योंकि वह इसमें काफी अच्छे हैं। अगर हम उनके खिलाफ अपनी रणनीतियों का परीक्षण कर सकते हैं तो हम जानते हैं कि हम अच्छा प्रदर्शन करने जा रहे हैं।"

सिमंस ने स्वीकार किया कि धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं लेकिन उन्होंने कोई दर्द नहीं दिखाते हुए बहादुरी से इसका सामना किया है। उन्होंने कहा, "हर किसी को उसकी चोटों में उसकी तुलना में अधिक रुचि है। वह उन सबसे कठोर व्यक्तियों में से एक है जिनसे मैं कभी मिला हूं। मुझे नहीं लगता कि हमें यह भी पता है कि उसे किस हद तक दर्द हो सकता है। वह बस आगे बढ़ता रहता है और अपना काम करता है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited