42 साल का शेरः पर्दे के पीछे ये हो रहा है, CSK के बॉलिंग सलाहकार ने धोनी को लेकर किया बड़ा खुलासा

CSK Bowling Coach Revelation About MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार रात मुंबई इंडियंस को उसी के घर (वानखेड़े स्टेडियम) में मात दी। इस मैच में धोनी की 20 रनों की ताबड़तोड़ पारी अंत में जीत का अंतर साबित हुई। चेन्नई ने 20 रन से ही मैच जीता। धोनी के इस कमाल के बाद चेन्नई के बॉलिंग सलाहकार एरिक सिमंस ने एम एस धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

एरिक सिमंस ने एम एस धोनी को लेकर किया खुलासा (CSK/IPL)

मुख्य बातें
  • चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग सलाहकार का धोनी को लेकर खुलासा
  • एरिक सिमंस हैं चेन्नई टीम के बॉलिंग सलाहकार
  • सिमंस ने बताया क्या होता है चेन्नई सुपर किंग्स के नेट्स सत्र में

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के गेंदबाजी सलाहकार एरिक सिमंस (Eric Simmons) ने खुलासा किया है कि उनके गेंदबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के खिलाफ डेथ ओवरों की गेंदबाजी करते हैं और ट्रेनिंग सत्र में उनके खिलाफ सफल रहने वाली रणनीतियां मैच के दौरान भी अच्छा काम करती हैं।

धोनी सुपरकिंग्स की पारी की आखिरी चार गेंदों पर बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने पहली तीन गेंदों पर छक्के लगाकर टीम को रविवार रात मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के आखिरी ओवर में 26 रन जुटाने में मदद की। उनकी चार गेंद में नाबाद 20 रन की पारी अंत में अंतर साबित हुई और मुंबई इंडियन्स को 20 रन से हराकर सुपरकिंग्स की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई।

सिमंस ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, "वे हमें 200 रन से कम पर रोकने पर विचार कर रहे थे और फिर वे अचानक इस तरह के एक ओवर के साथ 206 रन का सामना कर रहे थे। वह हर बार हमें आश्चर्यचकित करता रहता है। वहां जाना और पहली ही गेंद पर छक्का जड़ना और फिर उसकी तरह बल्लेबाजी जारी रखना आसान नहीं है।"

End Of Feed