IPL 2025: धोनी अगले साल IPL में खेलेंगे या नहीं, CSK के सीईओ ने कर दिया खुलासा

IPL 2025, Kasi Vishwanathan Statement, MS Dhoni: पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है, लेकिन टीम के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने खुलासा कर दिया है कि एमएस धोनी अगले साल खेलेंगे या नहीं।

MS Dhoni, CSK CEO Kasi Vishwanathan, CSK CEO Kasi Vishwanathan Statement, MS Dhoni, MS Dhoni Most Run in IPL, MS Dhoni Most Catch in IPL, MS Dhoni Playing in IPL 2025, MS Dhoni will be available Next Year, IPL 2025, MS Dhoni Updates,

एमएस धोनी। (फोटो- IPL/BCCI)

तस्वीर साभार : भाषा

IPL 2025, Kasi Vishwanathan Statement, MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कासी विश्वनाथन ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में बतौर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। सीएसके की अगुआई करते हुए पांच रिकॉर्ड आईपीएल खिताब दिलाने वाले धोनी ने इस सत्र के शुरू होने से एक दिन पहले कप्तानी से हटने का फैसला किया और यह जिम्मेदारी रूतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी। सीएसके इस सत्र में पांचवें स्थान पर रहीं।

अटकलें लगायी जा रही हैं कि यह धोनी का टूर्नामेंट में अंतिम सत्र हो सकता है लेकिन विश्वनाथन ने माना कि अपने भविष्य पर अंतिम फैसला करना पूरी तरह से पूर्व भारतीय कप्तान धोनी पर निर्भर है। विश्वनाथन ने सीएसके के यूट्यूब चैनल पर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मुझे नहीं पता। यह ऐसा सवाल है जिसका जवाब सिर्फ एमएस ही दे सकते हैं। हमने हमेशा एमएस के फैसले का सम्मान किया है। हमने यह उस पर छोड़ दिया है।’

उन्होंने कहा, ‘जैसा कि आप सब जानते हो, उसने हमेशा अपने फैसले लिये हैं और उचित समय पर इनकी घोषणा की है। हमें उम्मीद है कि जब वह फैसला करेगा, तभी हमें इसकी जानकारी होगी।’ विश्वनाथन ने कहा, ‘हमें पूरी उम्मीद है कि वह अगले साल सीएसके लिए उपलब्ध होंगे। यह प्रशंसकों और मेरे विचार और उम्मीदें हैं।’

धोनी ने पिछले साल घुटने के उपचार के लिए सर्जरी करायी थी, उन्होंने इस सत्र में 73 गेंद में 161 रन बनाये और स्टंप के पीछे भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। आईपीएल की मेगा नीलामी साल के अंत में होगी और अगर धोनी बरकरार रहते हैं तो इसमें कोई शक नहीं कि सीएसके उन्हें रिटेन रखेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited