CSK IPL Team 2024 Players List: धोनी की कप्तानी वाली टीम CSK ने इन खिलाड़ियों को रखा साथ और इन्हें दिखाया है बाहर का रास्ता

CSK IPL Team 2024 Players List, Chennai Super Kings Team Players List, Squad 2024 : इंडियन प्रीमिया लीग (IPL)2024 ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएकके नीलामी 2024 लाइव) की टीम पर नजर डालते हैं और जानने कि कोशिश करते हैं कि टीम ने किन खिलाड़ियों को बरकरार रखा है और किन खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

CSK, IPL, IPL 2024

चेन्नई सुपर किंग्स।

मुख्य बातें
  • आईपीएल ऑक्शन 2024
  • चेन्नई सुपर किंग्स की नजरें किन खिलाड़ियों पर
  • धोनी की अगुवाई में फिर उतरने वाली है टीम

CSK IPL Team 2024 Players List, Chennai Super Kings Team Players List, Squad 2024 LIVE: पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम ने भी नए सीजन के लिए कमर कस ली है। टीम ने पिछले सीजन में खिताब पर कब्जा जमाया था। लेकिन इसके बाद भी टीम ने नए सीजन को ध्यान में रखते हुए 8 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया, जबकि 19 खिलाड़ियों को टीम ने अपने साथ बरकरार रखा। रिलीज खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम बेन स्टोक्स का है। टीम ने स्टोक्स को आईपीएल 2023 ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था।

IPL 2024 Auction Live Streaming Watch Here

RCB Team IPL 2024 Retained and Released Full Players List

दुबई के कोको कोला एरिना में 19 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में फ्रेंचाइजी बल्लेबाज, गेंदबाज के अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर फोकस करेगी। टीम के पास सिर्फ 31.40 करोड़ रुपए पर्स में बचा हुआ है। इस राशि से टीम कुल 6 खिलाड़ियों को खरीदकर टीम में शामिल करेगी।

IPL Auction 2024 Date Time and Venue Details

चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी (Chennai Super Kings Retain Players List)

मथीशा पथिराना
खिलाड़ीपोजिशनराशि (रुपए में )
एमएस धोनीबल्लेबाज12 करोड़
डेवोन कॉन्वेबल्लेबाज1 करोड़
रुतुराज गायकवाड़बल्लेबाज6 करोड़
अजिंक्य रहाणेबल्लेबाज50 लाख
शेख रशीद बल्लेबाज20 लाख
रवींद्र जडेजाऑलराउंडर 16 करोड़
मिचेल सेंटनर ऑलराउंडर1.90 करोड़
मोइन अली ऑलराउंडर 8 करोड़
शिवम दुबेऑलराउंडर 4 करोड़
निशांत सिंधुऑलराउंडर 60 लाख
अजय मंडलऑलराउंडर 20 लाख
राजवर्धन हंगरगेकरगेंदबाज1.50 करोड़
दीपक चाहरगेंदबाज14 करोड़
महीश तीक्ष्णागेंदबाज70 लाख
मुकेश चौधरीगेंदबाज20 लाख
प्रशांत सोलंकीगेंदबाज1.20 करोड़
सिमरजीत सिंह गेंदबाज20 लाख
तुषार देशपांडे गेंदबाज 20 लाख

गेंदबाज20 लाखPBKS Team IPL 2024 Retained and Released Full Players List

चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी (Chennai Super Kings Release Players)

खिलाड़ीराशि (रुपए में)
आकाश सिंह20 लाख
अंबाती रायडू (संन्यास )6.7 करोड़
बेन स्टोक्स16.25 करोड़
भगत वर्मा 20 लाख
ड्वेन प्रिटोरियस 50 लाख
काइल जेमिसन1 करोड़
सिसंदा मगला50 लाख
सुभ्रांशु सेनापति20 लाख

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited