EXPLAINED-CSK Playoff Equation: क्या मुंबई के खिलाफ हार के बाद सीएसके के लिए बंद हुए प्लेऑफ के दरवाजे?
Playoff Main Kaise Pahuchegi Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मुकाबले में 9 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई की ये 8 मैच में छठी हार है। क्या इसके बाद प्लेऑफ के दरवाजे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बंद हो गए हैं?

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के समीकरण
इंडियन प्रीमियर लीग के 38वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 9 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। मैच में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 176 रन बना सकी। इसके बाद जीत के लिए मिले 177 रन के लक्ष्य को मुंबई ने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की आतिशी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 26 गेंद और 9 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
ऐसा है चेन्नई का प्वाइंट्स टेबल में हाल
चेन्नई सुपर किंग्स की यह 8 मैच में छठी हार है। सीएसके को अबतक केवल 2 मैच में जीत मिली है। उसके खाते में 4 अंक हैं। चेन्नई की टीम -1.392 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में अंतिम पायदान पर काबिज है। ऐसे में उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं बेहद धूमिल हो गई हैं।
करो या मरो वाले हुए मुकाबले
चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 में से 8 मैच खेल लिए हैं। उसके 6 लीग मैच बाकी हैं। प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए किसी भी टीम को 8 मैच में जीत के साथ 16 अंक हासिल करने पड़ते हैं। पिछले 17 सीजन में बेहद कम बार ऐसा हुआ है कि टीम 14 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंची हो। चेन्नई के खाते में 2 जीत के साथ 4 अंक हैं। उसके लिए अब टूर्नामेंट में बचा एक-एक मैच वजूद की लड़ाई हो बन गया है।
प्लेऑफ के लिए जीतने होंगे बाकी बचे सभी मैच
चेन्नई को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अपने बाकी बचे 6 में से 6 मैच जीतने होंगे। एक तभी वो 14 मैच में 8 जीत के साथ प्लेऑफ में 16 अंक के साथ पहुंचने में सफल रहेगी। लेकिन मौजूदा फॉर्म और टीम के प्रदर्शन को देखते हुए उसका ऐसा कर पाना मुश्किल नजर आ रहा है। एमएस धोनी के टीम में रहते कुछ भी नामुमकिन नहीं है लेकिन खिलाड़ियों के चोट और व्यक्तिगत कारणों से टूर्नामेंट से अलग होने की वजह से परेशानियां बढ़ गई हैं।
इन टीमों से होनी है बाकी बचे मैचों में भिड़ंत
चेन्नई सुपर किंग्स को अब 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से और 30 अप्रैल को पंजाब किंग्स से चेन्नई में भिड़ना है। इसके बाद 3 मई को उसकी आरसीबी से बेंगलुरू में, 7 मई को केकेआर से कोलकाता में भिड़ना है। इसके बाद चेन्नई 12 मई को घर पर सीजन का आखिरी मैच राजस्थान के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 18 मई को गुजरात के खिलाफ अहमदाबाद में लीग दौर का अंत करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

CSK vs RR Live, CSK बनाम RR लाइव क्रिकेट स्कोर: 36 रन बनाकर आउट हुए जायसवाल, राजस्थान को लगा पहला झटका

IPL 2026 ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को निशाना बनाएगी चेन्नई सुपर किंग्स, धोनी ने किया इशारा

MI VS DC, Wankhede Stadium Weather, आज के मैच का मौसम: मुंबई-दिल्ली के मैच में क्या बारिश डालेगी खलल? देखें मौसम का हर अपडेट

CSK vs RR Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी राजस्थान रॉयल्स

IPL 2025 Schedule: कोलकाता नहीं, अब इस मैदान पर होगा आईपीएल 2025 के फाइनल का आयोजन, देखें पूरा शेड्यूल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited