CSK Retention List IPL 2025: खत्म हुआ इंतजार, मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें पूरी लिस्ट

CSK Retention List IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले लीग की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेंशन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि एमएस धोनी एक बार फिर से पीली जर्सी में खेलते नजर आएंगे।

Chennai Super Kings Retain Player List.

चेन्नई सुपर किंग्स रिटेंशन लिस्ट (साभार-TNN)

CSK Retention List IPL 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले जिस टीम पर सबसे ज्यादा फैंस की निगाहें थी, उस टीम की रिटेंशन लिस्ट सामने आ गई है। जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था कि लीग के सबसे बड़े स्टार एमएस धोनी एक बार फिर से पीली जर्सी में एक्शन में नजर आएंगे। ये और बात है कि मेंस क्रिकेट में 3 आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान को बतौर अनकैप्ड प्लेयर रिटेन होना पड़ा है।

धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी 4 करोड़ की कीमत पर आईपीएल 2025 में शामिल करने का फैसला किया है। पिछले सीजन में धोनी ने जिस तरह से नीचले पायदान पर बल्लेबाजी की थी, उसको देखते हुए उनके खेलने पर सस्पेंस था, लेकिन अब इससे पूरी तरह से पर्दा हट गया है।

बीसीसीआई के नए रिटेंशन नियम के तहत 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती थी जिसमें से कम से कम 4 कैप्ड खिलाड़ी और 2 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल होने चाहिए थे। अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई ने शर्त रखी थी कि कोई भी खिलाड़ी जो 5 साल ने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। इसके लिए सभी टीमों को 79 करोड़ रुपये खर्च करने की सीमा थी।

धोनी के अलावा सीएसके ने जिन 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उसमें रुतुराज गायकवाड़, मथिसा पथिराना, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा का नाम है। चेन्नई सुपर किंग्स इस लीग की सबसे सफल टीम है और उसने धोनी की कप्तानी में 5 बार आईपीएल ट्रॉफी उठाया है। आईपीएल 2025 में टीम कैसा प्रदर्शन करेगी इसकी नींव टीम मैनेजमेंट ने रिटेंशन लिस्ट के माध्यम से सामने रख दिया है। चेन्नई अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जताने के लिए जानी जाती है और एकबार फिर ऐसा ही हुआ है।

चेन्नई सुंपर किंग्स की आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट (Chennai Super Kings Retained Players For IPL 2025)

रिटेंशन संख्याखिलाड़ी का नामकीमत
1.रुतुराज गायकवाड़18 करोड़
2.मथिसा पथिराना13 करोड़
3.शिवम दुबे12 करोड़
4.रवींद्र जडेजा18 करोड़
5.एमएस धोनी4 करोड़

कैसा रहा था चेन्नई का पिछला सीजन

आईपीएल 2024 में चेन्नई की टीम प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी। रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई ने प्वाइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर थी। 14 मैच में टीम 7 में जीत दर्ज कर पाई थी जबकि 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद होगी कि आईपीएल 2025 जोकि संभवत: एमएस धोनी का आखिरी सीजन होगा जीत के साथ विदाई दी जाए। इसके लिए टीम हर संभव प्रयास करेगी।

सीएसके के पास अब कितना बचा पर्स (CSK Remaining Purse)सीएसके ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया जिसमें उसने कुल 65 करोड़ रुपये खर्च किए। अब सीएसके की टीम मेगा ऑक्शन में 55 करोड़ रुपये पर्स के साथ उतरेगी। सीएसके ने 4 कैप्ड और एक अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन किया। ऑक्शन में सीएसके के पास केवल एक राइट टू मैच कार्ड (RTM) उपलब्ध होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited