CSK Retention List IPL 2025: खत्म हुआ इंतजार, मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें पूरी लिस्ट

CSK Retained Players 2025 With Price, IPL Mega Auction 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले लीग की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेंशन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि एमएस धोनी एक बार फिर से पीली जर्सी में खेलते नजर आएंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स रिटेंशन लिस्ट (साभार-TNN)

CSK Retention List IPL 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले जिस टीम पर सबसे ज्यादा फैंस की निगाहें थी, उस टीम की रिटेंशन लिस्ट सामने आ गई है। जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था कि लीग के सबसे बड़े स्टार एमएस धोनी एक बार फिर से पीली जर्सी में एक्शन में नजर आएंगे। ये और बात है कि मेंस क्रिकेट में 3 आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान को बतौर अनकैप्ड प्लेयर रिटेन होना पड़ा है।

धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी 4 करोड़ की कीमत पर आईपीएल 2025 में शामिल करने का फैसला किया है। पिछले सीजन में धोनी ने जिस तरह से नीचले पायदान पर बल्लेबाजी की थी, उसको देखते हुए उनके खेलने पर सस्पेंस था, लेकिन अब इससे पूरी तरह से पर्दा हट गया है।

बीसीसीआई के नए रिटेंशन नियम के तहत 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती थी जिसमें से कम से कम 4 कैप्ड खिलाड़ी और 2 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल होने चाहिए थे। अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई ने शर्त रखी थी कि कोई भी खिलाड़ी जो 5 साल ने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। इसके लिए सभी टीमों को 79 करोड़ रुपये खर्च करने की सीमा थी।

End Of Feed