आईपीएल 2024 में CSK को लगा करारा झटका, टीम का स्टार गेंदबाज हुआ चोटिल

Deepak Chahar Injury Update: बुधवार को आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब की टीम ने चेन्नई को मात दे दी। इस हार की कई वजह रहीं, उनमें से एक वजह स्टार बॉलर दीपक चाहर का पहले ही ओवर में चोटिल होकर मैदान से बाहर हो जाना रहा। अब उनकी चोट पर ताजा अपडेट आया है।

दीपक चाहर चोटिल हुए (AP)

मुख्य बातें
  • चेन्नई सुपर किंग्स को लगा करारा झटका
  • सीएसके के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर हुए चोटिल
  • कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया चाहर की चोट पर अपडेट
IPL 2024 Injury Alert: आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स को बुधवार रात अपनी पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने चेन्नई को उसी के मैदान पर शिकस्त देकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स कई मामलों में कमजोर नजर आई और इसी में एक वजह बनी उनके स्टार गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) का अपने पहले ही ओवर में चोटिल होकर मैदान से बाहर चले जाना। वहीं तुषार देशपांडे भी फ्लू के कारण मैच से बाहर थे।
चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने मैच के बाद दीपक चाहर की चोट को लेकर अपडेट दिया है। फ्लेमिंग ने दीपक चाहर की इंजरी को लेकर कहा कि, "स्थिति ठीक नहीं दिख रही है"। मैच में जब चेन्नई सुपर किंग्स ने 162 रन बनाने के बाद अपने स्कोर का बचाव करने उतरी तब कप्तान ने पहला ओवर दीपक चाहर को थमाया था।

दीपक चाहर चोटिल

दीपक चाहर ने अपने इस पहले ओवर की दो गेंदें फेंकी जिसके बाद उनके पैर में शायद खिंचाव आया और वो दोबारा गेंद नहीं फेंक सके। उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। अपने करियर में कई बार चोटिल हो चुके दीपक चाहर एक बार फिर उसी मुश्किल से जूझते नजर आ रहे हैं और उनकी फिटनेस ही शायद वजह रही कि चयनकर्ताओं ने उन्हें टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना।
End Of Feed