CSK vs DC Pitch Report: चेन्नई और दिल्ली के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2025, CSK vs DC Pitch Report In Hindi Today Match: आज (5 April 2025) आईपीएल में दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे। सुपर संडे का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन चेन्नई में होने वाला है। चेन्नई ने अब तक मौजूदा सीजन में तीन मैच खेले हैं जिसमें 1 में उसे जीत और दो मैचों में हार मिली है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अपने दोनों मैच अब तक जीते हैं। यहां हम जानेंगे आज होने वाले चेन्नई-दिल्ली मैच की पिच रिपोर्ट और क्या कहते हैं मैदान के खास आंकड़े।

CSK vs DC Pitch Report IPL 2025 Today Match

चेन्नई बनाम दिल्ली मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2025 का 17वां मैच
  • आज का पहला मैच चेन्नई और दिल्ली के बीच होगा
  • मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा

CSK vs DC Pitch Report In Hindi Today Match IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज का मुकाबला पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (Chennai Super Kings vs Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन चेन्नई (Chennai) में होना है। चेन्नई सुपर किंग्स ने इससे मैच से पहले अब तक सीजन में तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 विकेट से जीता था। जबकि दूसरे और तीसरे मैच में चेन्नई को बेंगलुरू और राजस्थान के खिलाफ लगातार दो हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स टीम की बात करें तो उन्होंने अब तक इस सीजन में अब तक दो ही मुकाबले खेले हैं। पहले मैच में दिल्ली ने लखनऊ की टीम को 1 विकेट से मात दी, जबकि दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराते हुए विजयी सिलसिला बरकरार रखा। आज होने वाले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) करेंगे। जबकि दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी अक्षर पटेल (Axar Patel) करेंगे। ये आज के दो मुकाबलों में से पहला मुकाबला होगा जो दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा और टॉस 3:00 बजे होगा।

CSK vs DC Live: यहां एक क्लिक में देखें चेन्नई-दिल्ली मैच की हर अपडेट

आज आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले आइए जान लेते हैं कि दोनों टीमों का आमने-सामने के आंकड़ों में कैसा हाल है। अब तक आईपीएल इतिहास में चेन्नई और दिल्ली की टीमों के बीच 30 मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में 19 मुकाबले चेन्नई की टीम ने जीते हैं जबकि 11 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नाम किए हैं। वहीं, अगर बात करें आज होने वाले मुकाबले के मैदान की, तो चेन्नई के ग्राउंड पर इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 9 मैच खेले गए हैं जिनमें मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है और उन्होंने यहां पर दिल्ली को 7 मैचों में शिकस्त दी है। जबकि दिल्ली की टीम इस ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स को सिर्फ 2 मैचों में हरा सकी है। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स इस समय शानदार लय में है और ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स को अपने गढ़ में सचेत रहने की जरूरत होगी वर्ना आंकड़े बदल सकते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स आज के मैच की पिच रिपोर्ट (CSK vs DC Pitch Report)

आईपीएल में आज चेन्नई और दिल्ली के बीच होने वाला मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाना है। इस स्टेडियम की पिच की बात करें तो अब तक यहां पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली हैं। अगर यहां बल्लेबाजों ने रनों की बारिश की है, तो उसी आक्रामक रवैये से गेंदबाजों ने भी जवाब दिया है। खासतौर पर स्पिनर्स का यहां पर दबदबा रहता आया है जो बीच के ओवरों में मैच पलटने का दम रखते हैं। वैसे पिछले कुछ मैचों के शुरुआती और अंतिम ओवरों में यहां तेज गेंदबाजों ने भी काफी कसी हुई बॉलिंग की है। एमए चिदंबरम स्टेडियम का सर्वाधिक आईपीएल स्कोर 246/5 है जो चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010 में मेहमान टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था। जबकि न्यूनतम स्कोर 70 रन है जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के नाम 2019 में दर्ज हुआ था जब सीएसके के गेंदबाजों ने आरसीबी के बल्लेबाजों को पस्त कर दिया था। यहां लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत पंजाब किंग्स ने 201 का स्कोर बनाते हुए 2023 में मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हासिल किया था। चेन्नई में पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन है। इस मैदान पर आईपीएल इतिहास में 87 मैच खेले जा चुके हैं जिनमें 50 मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है, जबकि 37 मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है। टॉस की बात करें तो चेन्नई में टॉस जीतने वाली टीम को 43 बार जीत हासिल हुई है, वहीं टॉस हारने वाली टीम ने 44 मैचों में जीत अपने नाम करने में सफलता हासिल की है।

आज चेन्नई और दिल्ली के बीच होने वाले मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In CSK vs DC IPL Match Today)

एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज खेले जाने वाले आईपीएल 2025 के 17वें मुकाबले में जब चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें टकराएंगी तो फैंस की नजरें कई बड़े सितारों पर रहेंगी। मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो एम एस धोनी (MS Dhoni) की दीवानगी एक बार फिर सिर चढ़कर बोलेगी चाहे वो कितनी भी गेंदें खेलने पिच पर आएं। उनके अलावा कप्तान गायकवाड़, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), न्यूजीलैंड के बेहतरीन बैटर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra), अब तक इस सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmed) और तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) पर निगाहें रहने वाली हैं। जबकि दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए कप्तान अक्षर पटेल के साथ-साथ ओपनर जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk), स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), मुकेश कुमार (Mukesh Kumar), केएल राहुल (KL Rahul) और विकेटकीपर बल्लेबाज (अभिषेक पोरेल) से फैंस को उम्मीदें रहने वाली हैं।

चेन्नई में खेले गए पिछले 5 आईपीएल मैचों के नतीजे और स्कोरकार्ड (Scorecards and Results of Last 5 IPL Matches Played At Chennai)

तारीखदोनों टीमेंमुकाबले का स्कोरकार्डमैच का नतीजा
12 मई 2024चेन्नई-राजस्थानराजस्थान- 141/5, चेन्नई- 145/5 (18.2 ओवर)चेन्नई 5 विकेट से जीता
24 मई 2024राजस्थान-हैदराबादहैदराबाद- 175/9, राजस्थान- 139/7हैदराबाद 36 रन से जीता
26 मई 2024कोलकाता-हैदराबादहैदराबाद- 113 ऑलआउट, कोलकाता- 114/2 (10.3 ओवर)कोलकाता 8 विकेट से जीता
23 मार्च 2025चेन्नई-मुंबईमुंबई- 155/9, चेन्नई- 158/6 (19.1 ओवर)चेन्नई 4 विकेट से जीता
28 मार्च 2025चेन्नई-बेंगलुरूबेंगलुरू- 196/7, चेन्नई- 146/8बेंगलुरू 50 रन से जीता
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2025 टीमें (Chennai Super Kings and Delhi Capitals IPL 2025 Squads)

चेन्नई सुपर किंग्स की टीमः रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम कुरेन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष और श्रेयस गोपाल।

दिल्ली कैपिटल्स की टीमः अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मिशेल स्टार्क, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, मुकेश कुमार, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, दुष्मंता चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मानवंत कुमार, माधव तिवारी और त्रिपुराना विजय।

चेन्नई में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल (Chennai Weather Today)

आईपीएल 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला मुकाबला चेन्नई में होने जा रहा है तो यहां के मौसम का अनुमान भी जान लीजिए। शुक्रवार को चेन्नई में थोड़ी बारिश हुई है लेकिन आज बारिश की फिलहाल सिर्फ 5 फीसदी आशंका है। वैसे बाकी के समय धूप खिली रहेगी। यहां आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है। चेन्नई में आज उमस काफी रहेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited