CSK vs DC Pitch Report: चेन्नई और दिल्ली के बीच बड़े मुकाबले की पिच रिपोर्ट

IPL 2024, CSK vs DC Pitch Report Today Match: आईपीएल 2024 में आज दो मैच खेले जाने हैं। आज का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने जा रहा है। इस मैच का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू विशाखापट्टनम में हो रहा है। दिल्ली-चेन्नई मुकाबले की पिच रिपोर्ट यहां जानिए और आपको ये जानकारी भी देंगे कि इस मैदान पर आंकड़े कैसे रहे हैं।

दिल्ली-चेन्नई मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आज आईपीएल 2024 में दूसरा मैच चेन्नई-दिल्ली के बीच
  • दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बड़ा मुकाबला
  • विशाखापट्टनम के मैदान पर आयोजित होगा ये मैच

IPL 2024, CSK vs DC Pitch Report Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) में आज का दूसरा मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले में चेन्नई किंग्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स टीम से होगा। चेन्नई और दिल्ली के बीच होने वाले इस मैच में सभी की नजरें ऋषभ पंत और महेंद्र सिंह धोनी पर रहने वाली है। एक तरफ पंत लंबे समय बाद आईपीएल में लौटे हैं और दिल्ली की टीम की कप्तानी कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एम एस धोनी (MS Dhoni) कप्तानी छोड़ चुके हैं और विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल इतिहास में कई बार आमना-सामना हुआ है और एक बार फिर फैंस इस बड़े मुकाबले के लिए तैयार हैं। दोनों टीमें अब तक आईपीएल में 29 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इन मुकाबलों में चेन्नई की टीम का पलड़ा भारी रहा है। चेन्नई ने 19 मैचों में जीत हासिल की जबकि दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 10 मैच जीत सका। अब जानते हैं कि आज जब ये दोनों टीमें आईपीएल 2024 के मैच में टकराएंगी तो विशाखापट्टनम के मैदान की पिच कैसी होगी।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स पिच रिपोर्ट (CSK vs DC Pitch Report Today Match)

ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स और रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच आज होने वाले आईपीएल 2024 मैच का आयोजन विशाखापट्टनम में होने वाला है। डॉ वाईएस राजशेखरा रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच की पिच पर आईपीएल इतिहास में अब तक सिर्फ 13 मैच हुए हैं। कई अन्य आईपीएल मैदानों की तरह इस मैदान पर भी बल्लेबाजों का बोलबाला देखा गया है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 157 रन रहा है। इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर मुंबई इंडियंस के नाम है जिन्होंने 2016 में दिल्ली के खिलाफ 206 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ा स्कोर (142 रन) मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज है। गेंदबाजों में इस मैदान पर स्पिनर्स का दबदबा रहा है और इस बार भी यही देखने को मिल सकता है।

End Of Feed